उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आए जल प्रलय में देवराज शर्मा और उनके दो बेटे लापता हो गए थे परिजनों ने पांच दिन तक कोई सुराग न मिलने पर तीनों को मृत मानकर पुतलों का अंतिम संस्कार कर दिया था जल प्रलय से उनके घर का पूरा मलबा उड़ गया और आसपास के लोग अब भी इसके सदमे में हैं