Healthiest Way To Drink Water: क्या आप भी पानी पीते समय करते हैं ये 5 गलतियां? सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान 

How To Drink Water: अगर आप भी पानी पीते समय गलती करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हर कोई आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देता है, लेकिन क्या कोई ये बताता है कि पानी कैसे पीना चाहिए. नहीं तो यहां हम बता रहे हैं आपकी उन गलतियों के बारे में जो आप अक्सर पानी पीते हुए करते हैं!

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Drink Water: ये हैं पानी पीने के सबसे बेस्ट तरीके

Water Drinking Schedule: क्या आप जानते हैं पानी पीने का भी एक तरीका होता है? अगर आप भी पानी पीते समय गलती करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हर कोई आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देता है, लेकिन क्या कोई ये बताता है कि पानी कैसे पीना चाहिए. नहीं तो यहां हम बता रहे हैं आपकी उन गलतियों के बारे में जो आप अक्सर पानी पीते हुए करते हैं! पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और कई बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं, लेकिन वहीं अगर आप पानी को गलत तरीके से पीएं तो आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं. कई लोग खाली पेट पानी पीने के फायदे गिनाते हैं. माना जाता है कि एक दिन 3 से 5 लीटर तक पानी पीना चाहिए! आपके दिमाग में भी एक ही सवाल घूम रहा होगा कि पानी पीने का सही तरीका क्‍या है?

हाई बीपी को आसानी से कंट्रोल करने के लिए ये हैं 7 अद्भुत समर फूड्स, नेचुरल तरीके से काबू होगा रक्तचाप!

 कोई कहता है खाली पेट पानी नहीं पीना चाहिए, कोई कहता है खाली पेट पानी पीना चाहिए, तो कोई कहता है खाने के बाद पानी पीना चाहिए तो किस की बीत मानें और किसकी नहीं. यहां हम बता रहे हैं पानी पीना का सही समय और सही तरीके के बारें.

पानी पीने का सही तरीका (Right Way to Drink Water) 

1. सुबह खाली पेट पिएं पानी

हेल्थ एक्सपर्ट भी यही मानते हैं कि सुबह खाली पेट पानी पीने चाहिए. इससे न सिर्फ आपका शरीर हाइड्रेट रह सकता है बल्कि आपके शरीर की सफाई या डिटॉक्स भी करता है. सुबह खाली पेट पानी पीने से आपको गैस और कब्ज की समस्या से भी राहत मिल सकती है. सुबह खाली पेट पानी पीने के लिए गुनगुना करें जिससे की शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाएं.

Advertisement

क्या गर्मियों में अंडे सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं? जानें समर सीजन में एक दिन में कितने अंडे खाना सेफ है

Advertisement

Water Drinking Schedule: सुबह खाली पेट पिएं पानी रहेंगे स्वस्थ

2. कभी खड़े होकर न पिएं पानी

पुराने लोग अक्सर कहते हैं कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए. क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या लॉजिक है. कहा जाता है कि आयुर्वेद में भी इस बात को कहा गया है कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए. क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से पानी पेट के निचले हिस्‍से में चला जाता है.और आपको खाना खाने से पोषक तत्‍व नहीं मिल पाते है.

Advertisement

आपकी समर डाइट में कौन सी 5 चीजें जरूर होनी चाहिए? पोषण विशेषज्ञ ने दिया गर्मियों में हेल्दी रहने के मंत्र

Advertisement

3. वर्कआउट के बाद पानी पीना न भूलें

एक्सरसाइज या कुछ भी वर्कआउट करने के बाद पानी जरूर पीना चाहिए. इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आपका शरीर हमेशा हाइड्रेट रहेगा. ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य को भी फायदा होगा. वर्कआउट करने के बाद शरीर में तरल पदार्थों की मात्रा कम होने लगती हैं.

4. पानी को छोटे सिप में पिएं

कई बार हम पानी को एक सांस में पी लेते हैं ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. एक घूट में पानी पीने की बजाय छोटे-छोटे सिप में पानी पिएं. धीरे-धीरे पानी पीने से आपका पाचन तंत्र भी मजबूत हो सकता है साथ ही आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर हो सकता है.

आपको भी होती है बहुत ज्यादा थकान, तनाव और अक्सर पेट की समस्याएं, तो कमजोर है आपकी इम्यूनिटी!

Water Drinking Schedule: पानी को एक सांस में नहीं सिप में पिएं

5. खाने से आधे घंटे पहले या बाद ही पानी पिएं

अगर खाना खाने के तुरंत पहले पानी पीते हैं तो आप खाना सही से नहीं खा पाते क्योंकि इससे आपका पेट भर जाता है और आपको पोषण नहीं मिल पाता है. अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इससे आपको कब्ज की भी समस्या हो सकती है. उल्टी होने की भी आशंका रहती है. 

गलत तरीके से पिएंगे पानी तो ये हो सकते हैं नुकसान

- गलत तरीके से पानी पीने से किडनी की समस्‍याएं हो सकती हैं.
- पेट या पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 
- पानी पीने का गलत तरीका आपके सिर में दर्द, भारीपन और सुस्‍ती पैदा हो सकती है.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.
- लिवर की कमजोरी, स्किन एलर्जी, बालों का झड़ना भी हो सकता है.  
- यह डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं भी हो सकती हैं.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Featured Video Of The Day
Hyderabad Boat Fire: Hussain Sagar में महाआरती कार्यक्रम के दौरान दो नावों में लगी भीषण आग