क्या है पार्किंसंस की बीमारी, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

Causes of Parkinson: पार्किंसंस ब्रेन से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. इसके कारण मसल्स के कंट्रोल, बैलेंस और एक्टिविटी पर असर पड़ने लगता है. को प्रभावित करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पार्किंसंस (Parkinson) ब्रेन से जुड़ी एक अत्यंत गंभीर किस्म की बीमारी है. इस बीमारी के बारे में अब भी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इस बीमारी में मसल्स को कंट्रोल, बैलेंस और एक्टिविटी पर असर पड़ने लगता है. इस बीमारी में बॉडी में डोपामाइन रिलीज करने वाली कोशिकाएं या न्यूरॉन्स धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं. इसके कारण बॉडी पर कंट्रोल रखना मुश्किल होने लगता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बीमारी के लक्षण धीरे-धीरे शुरू होकर गंभीर रूप ले सकते हैं. आम तौर पर यह बीमारी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों में देखी जाती है. आइए जानते हैं पार्किंसंस के लक्षण (Symptoms of Parkinson), कारण (Causes of Parkinson) और इस बीमारी का उपचार.

पार्किंसंस के लक्षण (Symptoms of Parkinson's disease (PD))

  • मसल्स का लगातार कांपते रहना
  • शरीर के अंगों को हिलाने में कठिनाई और कांपना
  • बॉडी का असंतुलित होना
  • आंखों का कम झपकना
  • ऐंठन की समस्या
  • मुंह से लार टपकना
  • निगलने में परेशानी होना
  • असामान्य रूप से आवाज का धीमा होना
  • बॉडी में जकड़न
  • लिखना, खाना खाना और चलने में दिक्कत

पार्किंसंस के कारण (Causes of Parkinson's Disease (PD))

हेल्थ विशेषज्ञों के अनुसार पार्किंसंस होने के कई कारण हो सकते हैं. जिनमें अनुवांशिक या जेनेटिक कारण, शरीर में डोपामाइन की कमी, पर्यावरण का असर, बढ़ती उम्र के साथ बैलेंस डाइट नहीं लेना मुख्य हैं.

पार्किंसंस का उपचार (Treatment of Parkinson)

पार्किंसंस स्थाई और आजीवन रहने वाली बीमारी है और इसे जड़ से नहीं खत्म किया जा सकता है.  हालांकि इसके लक्षणों को कुछ उपायों और खानपान पर ध्यान देकर नियंत्रित किया जा सकता है. पार्किंसन के उपचार में बॉडी में डोपामाइन हार्मोन की वृद्धि को लक्ष्य किया जाता है, ताकि इसके लक्षणों को कम किया जा सके. डॉक्टर उपचार के दिए दवा, थेरेपी और अन्य उपायों का सुझाव देते हैं.

पार्किंसन से बचाव (Parkinson's disease Prevention)

पार्किंसन से बचने के लिए  नियमित व्यायाम, हेल्दी डाइट, अच्छी नींद और तनाव को कम करने की जरूरत होती है. इसके अलावा, डॉक्टर की सलाह और नियमित चेकअप करना जरूरी होता है.

बच्चों में एकाग्रता बढ़ाएंगे ये 5 योगासन | Yoga Poses To Improve Focus, Concentration

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article