क्या है अल्जाइमर की बीमारी, किस कारण से होती है ये भूलने की बीमारी? कैसे पहचानें इसके लक्षण, जानें

Alzheimer's Disease: अकेले अमेरिका में अल्जाइमर के करीब 65 लाख मरीज हैं. दुनिया भर में अल्जाइमर के शिकार लोगों में से 70 प्रतिशत लोगों की उम्र 75 से ज्यादा है. डिमेंशिया से पीड़ित मरीजों में अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alzheimer's Disease: डिमेंशिया से पीड़ित मरीजों में अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है.

What Is Alzheimer's Disease: अल्जाइमर एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो समय के साथ बढ़ती चली जाती है. इस बीमारी से पीड़ित लोग धीरे-धीरे सोचने-समझने की क्षमता खो देते हैं. सबसे खतरनाक बात यह है कि यह बीमारी अपरिवर्तनीय है यानि एक बार इस बीमारी के चपेट में आने के बाद बचाव संभव नहीं है. अल्जाइमर होने के बाद लक्षणों में सुधार नहीं लाया जा सकता है बल्कि समय के साथ समस्या और गंभीर होती जाती है. अकेले अमेरिका में अल्जाइमर के करीब 65 लाख मरीज हैं. दुनिया भर में अल्जाइमर के शिकार लोगों में से 70 प्रतिशत लोगों की उम्र 75 से ज्यादा है. डिमेंशिया से पीड़ित मरीजों में अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: कंघी करने से लगता है डर? गुच्छों में झड़ने लगे हैं बाल? जानें क्या हो सकती हैं इसकी वजहें और बालों का झड़ना तुरंत कैसे बंद करें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉ. सचिन कंधारी बताते हैं कि अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जो लाइफस्टाइल की जगह जेनेटिक्स से ज्यादा लिंक्ड है. कई लोग डिमेंशिया और अल्जाइमर को एक समझ लेते हैं. अल्जाइमर में भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया हो सकता है, लेकिन डिमेंशिया कई और कारणों से भी हो सकता है. करीब 95 प्रतिशत लोगों को 65 की उम्र के बाद अल्जाइमर होता है. वहीं 3 से 5 प्रतिशत लोग 65 की उम्र से पहले ही इस खतरनाक बीमरी के शिकार हो जाते हैं.

Advertisement

अल्जाइमर के लक्षण (Symptoms of Alzheimer's)

अल्जाइमर से पीड़ित मरीजों में कई लक्षण दिखाई देते हैं जिसे समय से पहचानना जरूरी है. लक्षण को जल्दी पहचान कर इलाज शुरू करने से इसे गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है. अल्जाइमर जैसे बीमारी के रोकथाम के लिए लक्षणों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनें, कितने घंट में बदलना चाहिए मास्क? क्या है पहनने का सही तरीका, एक्सपर्ट से जानिए

Advertisement
  • याददाश्त में कमी
  • बातों को दोहराना
  • बातचीत के बीच भूल जाना
  • समय या जगह को लेकर भ्रम
  • भाषा का इस्तेमाल करने में दिक्कत
  • रोजमर्रा के कामों में परेशानी
  • व्यक्तित्व में बदलाव
  • भटकाव
  • दृष्टि और स्थानिक मुद्दे
  • तर्क में कमी
  • योजना बनाने में दिक्कत होना
  • समस्याओं को सुलझाने में चुनौती
  • बोलने या लिखने में समस्या
  • नई भाषा सीखने या समझने में दिक्कत

अल्जाइमर के कारण (Causes of Alzheimer's)

मौजूदा दौर में लोगों की लाइफस्टाइल में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो अल्जाइमर के साथ-साथ कई और बीमारियों के खतरे को बढ़ा देती है. जेनेटिक्स के अलावा लाइफस्टाइल की गलत आदतें भी अल्जाइमर को न्यौता दे सकती है.

Advertisement
  • ब्रेन सेल्स में प्रोटीन इकट्ठा होना
  • अनुवांशिक कारक
  • उम्र
  • तनाव
  • ऑक्सीकरण
  • हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया
  • हाई ब्लडप्रेशर
  • डायबिटीज
  • धूम्रपान

क्या है अल्जाइमर रोग? कैसे करें इसकी पहचान और क्या हैं बचाव के उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India