Ushapaan Benefits: पानी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. ये हमारे शरीर को हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही तरीके से और सही समय पर पानी का सेवन करते हैं तो आप कई तरह की बीमारियों से खुद का बचाव कर सकते हैं. सही तरीके से किए गए पानी का सेवन आपकी लगभग कई बीमारियों को ठीक करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे!
हम बात कर रहे हैं उष: पान की, ये एक आर्युवेदिक परंपरा है जिसमें पानी का सेवन करने से आप शरीर को कई रोगों से मुक्त कर सकते हैं आइए जानते हैं क्या है उष: पान.
उष: पान क्या है?
सुबह सूर्योदय से पहले, खाली पेट गुनगुने पानी पानी की आर्युवेदिक परंपरा को उष: पान कहते हैं. सुबह इस तरह से पानी पीने की आदत, शरीर को कई रोगों से मुक्त रखने वाला प्राकृतिक औषधि-संस्कार है. आइए जानते हैं हर दिन इस क्रिया को करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ.
ये भी पढ़ें- पानी में ये चीज मिलाकर मलासन में बैठकर पिएं खाली पेट, कब्ज का है रामबाण इलाज, जानें 3 और देसी नुस्खों के बारे में
हर दिन उष: पान करने के फायदे
अगर आप हर दिन उष: पान क्रिया को करते हैं तो-
- इसे करने से पेट पूरी तरह से साफ होता है.
- स्किन पर ग्लो आता है.
- वजन संतुलित रहता है.
- पाचन शक्ति प्रबल होती है.
- एसिडिटी, कब्ज, गैस से राहत मिलती है.
- शरीर की विषाक्ता बाहर निकलती है.
- डायबिटीज, मोटापा हाई बीपी जैसी समस्याओं में सुधार आता है.
कैसे करें उष: पान?
- इस आर्युवेदिक क्रिया को करने के लिए आपको रात में तांबे या कांसे के बर्तन में पानी को रख देना है.
- सुबह उठते ही बिना कुल्ला किए 1-2 गिलास गुनगुना जल धीरे-धीरे बैठकर पिएं.
- इसके बाद ही शौच व दूसरी दिनचर्या करें.
आपको बता दें कि आधुनिक विज्ञान भी मानता है कि, सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना शरीर के pH को संतुलित करता है, मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और डीटॉक्स प्रोसेस को बढ़ाता है. आर्युवेद में इसे प्रभात कालीन औषधि माना जाता है. आप उष पान शुरू करने के बाद केवल 7 दिनों में ही फर्क महसूस करने लगेंगे.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)