सर्दियों के मौसम में इस समय नहीं खाना चाहिए चावल, सेहत के लिए बन सकती है बड़ी परेशानी

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका पेट बिना चावल के नहीं भरता है. उन्हें लंच और डिनर दोनों में चावल चाहिए होता है, लेकिन सर्दी के मौसम में आपकी यह हैबिट आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आपको चावल बहुत पसंद है, तो इसे दिन के समय, खासकर दोपहर के खाने (Lunch) में खाएं.

Sardi me kyun nahin khana chahiye chawal : दाल-चावल, राजमा-चावल, कढ़ी-चावल - ये सब हमारी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में चावल खाने का एक ऐसा समय होता है, जब इसे खाने से बचना चाहिए? खासकर अगर आप किसी हेल्थ इश्यू से जूझ रहे हैं, यह बात जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं...

ठंड के मौसम में कब नहीं खाना चाहिए चावल - When should you not eat rice in winter?

रात का खाना - Dinner Time

जी हां, सर्दियों में रात के समय चावल खाने से आपकी सेहत को कुछ नुकसान हो सकते हैं. इसकी सीधी वजह हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म (Metabolism) और पाचन क्रिया (Digestion) है.

क्यों नहीं खाना चाहिए रात में चावल - Why should one not eat rice at night

आयुर्वेद के मुताबिक, रात में हमारी पाचन शक्ति धीमी हो जाती है. चावल पचने में थोड़ा भारी होते हैं. सर्दियों में तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप रात में चावल खाते हैं, तो वह पेट में ठीक से पच नहीं पाता, जिससे पेट फूलने (Bloating) या गैस की समस्या हो सकती है.

सर्दियों में रात के समय चावल खाने से क्या होता है - What happens if you eat rice at night in winter

चावल की तासीर ठंडी मानी जाती है. रात में जब मौसम पहले से ही ठंडा होता है, तो चावल खाने से शरीर का तापमान थोड़ा और कम हो सकता है. यह उन लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम या अस्थमा जैसी सांस की दिक्कतें हैं.

वजन बढ़ना 

रात के समय हमारा शरीर एक्टिव नहीं होता. अगर आप रात में चावल खाते हैं, जिसमें कार्ब्स (Carbs) ज्यादा होते हैं, तो वे सही से बर्न नहीं हो पाते और फैट के रूप में जमा होने लगते हैं, जिससे वज़न बढ़ने की समस्या हो सकती है.
तो क्या करें?

अगर आपको चावल बहुत पसंद है, तो इसे दिन के समय, खासकर दोपहर के खाने (Lunch) में खाएं. दोपहर में हमारा पाचन तंत्र सबसे तेज होता है और चावल आसानी से पच जाता है. रात में हल्का खाना खाएं और चावल से परहेज करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

सुबह खाली पेट 15 दिन तक लगातार गुनगुना पानी पीने के हैं क्या फायदे?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul के 'हाइड्रोजन बम' पर, EC के बयान का पूरा विश्लेषण | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article