Wilson's Disease: किन कारणों से होता है खतरनाक विल्सन रोग, ऐसे पहचानें इस जेनेटिक डिसऑर्डर के लक्षण

Wilson Disease Signs: विल्सन रोग एक वंशानुगत विकार है, जिसमें शरीर में अत्यधिक मात्रा में कॉपर जमा हो जाता है, खासकर लिवर, ब्रेन और आंखों में. विल्सन रोग के संकेत और लक्षण आमतौर पर पहली बार 6 और 45 साल की उम्र के बीच दिखाई देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Wilson's Disease: विल्सन सिंड्रोम एक जेनेटिक बीमारी है.

What Is Wilson's Disease?: लाइफस्टाइल और खानपान का असर हमारी पूरी सेहत पर पड़ता है. जरा सी लापरवारी आपको कई बीमारियां दे सकती है. कुछ बीमारियां आनुवांशिक यानी जेनेटिक भी होती हैं. यह पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होती रहती हैं. विल्सन डिजीज (Wilson Disease) भी एक ऐसी ही बीमारी है. आप सोच रहे होंगे कि ये बीमारी क्या है? तो आज इस बीमारी के बारें में जान लीजिए, क्योंकि इसका असर हमारे लिवर, ब्रेन और दूसरे जरूरी अंगों पर पड़ता है. यहां जानें इस जेनेटिक डिसऑर्डर के बारे में सब कुछ.

खाना बनाना मानसिक स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है? जानिए 4 गजब के लाभ

पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है विल्सन बीमारी:

विल्सन सिंड्रोम डिजीज एक जेनेटिक बीमारी है. शरीर में कॉपर जमा होने के कारण यह बीमारी होती है. इसमें मस्तिष्क और लीवर जैसे अंगों में कॉपर जमा हो जाता है. युवा और बुजुर्गों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है. बता दें कि कॉपर हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी होता है. कॉपर से नसों की सेहत दुरुस्त रहती है, हड्डियां मजबूत होती हैं और स्किन पिग्मेंटेशन के लिए काफी जरूरी होता है. कॉपर की मात्रा शरीर में ज्यादा होने पर यह विल्सन बीमारी का कारण बन जाता है. इसका कारण आनुवांशिक भी होता है.

क्या माइक्रोवेव में खाना गर्म करके खाने के होता है कैंसर? न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताई सच्चाई

विल्सन बीमारी के लक्षण (Symptoms Of Wilson Disease)

विल्सन बीमारी के लक्षण (Wilson Disease symptoms) की बात करें तो आनुवांशिकी होने के कारण यह पीड़ित लोगों में जन्म से ही होता है. बचपन में इसके लक्षण ठीक से समझ नहीं आते, लेकिन जब दिमाग और लिवर में तांबा जमा होने लगता है, तब इस बीमारी के बारें में पता चलता है. इसके लक्षणों में कुछ इस प्रकार हैं.

Advertisement
  • थकान
  • भूख की कमी और पेट में हमेशा दर्द रहना
  • त्वचा में पीलापन और आंखें सफेद होना
  • आंखों में जलन होना
  • पेट और पैरों में सूजन
  • बात करने और निगलने में परेशानी होना
  • मांसपेशियों में अकड़न की समस्या

Baldness (Alopecia) गंजापन: कारण, लक्षण और इलाज | Hair Loss - Types & Causes of Thinning Hair

Advertisement

ब्रेन में कॉपर जमने के संकेत | Signs Of Copper Accumulation In The Brain!

  • किसी भी चीज को जल्दी भूलना
  • बोलने में परेशानी होना
  • देखने में समस्या होना
  • हमेशा सिरदर्द रहना
  • लार टपकना
  • ठीक से नींद न आना
  • बार-बार मूड का बदल जाना
  • डिप्रेशन की समस्याएं

अक्सर नहीं दिखते मैग्नीशियम की कमी के लक्षण, इन 7 फूड्स को खाकर करें डेली जरूरत को पूरा

Advertisement

कब खतरनाक हो जाती है विल्सन बीमारी? | When Does Wilson's Disease Become Dangerous?

  • लिवर में घाव का होना
  • लीवर फेलियर
  • न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होना
  • किडनी की समस्याएं
  • मनोवैज्ञानिक समस्याएं होना
  • खून से जुड़ी समस्याएं होना

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement