इस विटामिन की कमी आपको समय से पहले बना सकती है बूढ़ा, जानिए इसकी कमी से होने वाले नुकसान

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी 12 आपकी सेल रिप्रोडक्शन के लिए काम करता है. यह त्वचा की सूजन, ड्राइनेस और मुंहासे को कम करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कई फूड आइटम्स विटामिन B12 की कमी को पूरा कर सकते हैं.

Vitamin B12 Deficiency: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि कम उम्र में ही आपकी स्किन डल, बेजान पड़ने लगती है और अपनी रंगत खोने लगती है. चेहरे पर पिंपल्स, झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लग रही हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी वजह क्या है? आज की लाइफस्टाइल, खानपान और पॉल्यूशन के साथ ही इसकी एक वजह है विटामिन की कमी. ये सभी लक्षण शरीर में विटामिन बी 12  (Vitamin B12) की कमी का संकेत देते हैं. बता दें कि इस विटामिन की कमी सेहत के साथ ही आपकी स्किन (Skin Problems) को भी नुकसान पहुंचाती है. जो आपको समय से पहले बूढ़ा दिखाने की एक वजह बन सकता है. आइए जानते हैं इस विटामिन बी 12 आपके लिए कैसे फायदेमंद है.

विटामिन बी 12 से स्किन को फायदे

विटामिन बी 12 आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका सेवन शरीर में एनर्जी, बेहतर मेटाबॉलिज्म, नर्वस सिस्टम बेहतर बनाने के साथ स्किन और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह आपकी स्किन को यंग बनाए रखने में मदद कर सकता है. विटामिन बी 12 आपकी सेल रिप्रोडक्शन के लिए काम करता है. यह त्वचा की सूजन, ड्राइनेस और मुंहासे को कम करने में मदद कर सकता है.

विटामिन बी 12 की कमी के लक्षण

विटामिन बी 12 की कमी होने से शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. जो इस प्रकार हैं-

  1. भूख कम लगना.
  2. स्किन का ड्राई होना और पीला पड़ना.
  3. सिरदर्द होना और कान से आवाज आना.
  4. मुंह में छाले पड़ना.
  5. वीकनेस और सुस्ती फील करना.

ये भी पढें: सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, बहती नाक से मिलेगा तुरंत छुटकारा, खांसी से भी मिलेगी राहत

Advertisement

विटामिन बी 12 की कमी को कैसे दूर करें 

विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर सकते हैं. ये आपकी शरीर में इस विटामिन बी 12 की कमी को दूर करके आपको हेल्दी और आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement
  1. अंडा
  2. नॉनवेज
  3. डेयरी प्रोडक्ट्स 
  4. हरी सब्जियां

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article