दुबले पतले शरीर पर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा मांस, कमजोरी भी हो जाएगी दूर, बस खाने में शामिल करें ये चीजें

Weight Gaining Diet: वजन बढ़ाने के लिए हम कई जतन करते हैं, लेकिन फिर भी हमारे मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाता है. अगर आप भी कमजोरी से परेशान हैं और वजन बढ़ाने के लिए फूड्स तलाश रहे हैं तो यहां हम कुछ कारगर चीजों के बारे में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Gaining Foods: वजन बढ़ाने के लिए दूध सबसे अच्छा विकल्प है.

How To Gain Weight Fast: दुबला, कमजोर और कम वजन होने का दुख भी उतना ही है जितना मोटा होने का. बहुत ज्यादा पतला होना भी हमारे आत्मविश्वास को कम कर सकता है. इसके साथ ही शारीरिक कमजोरी कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बन सकती है. इसका सीधा असर हमारे इम्यून सिस्टम और मानसिक स्वास्थ्य पर भी हो सकता है. बहुत से लोग जो कमजोर हैं उनके मन में सवाल होता है कि वजन कैसे बढ़ाएं? या कमजोरी कैसे दूर करें? हममें में से बहुत से लोग वजन बढ़ाने वाले फल, ड्राई फ्रूट और फूड्स के बारे में जानना चाहते हैं. साथ ही कुछ लोग वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय भी तलाशते हैं. दुबलापन दूर करने के लिए डाइट बहुत जरूरी होती है. इसके साथ ही हमारी लाइफस्टाइल और डेली रूटीन का भी इस पर गहरा असर होता है. कम वजन होना कई बार थकान, कमजोर इम्यूनिटी, बार-बार इंफेक्शन, कमजोर हड्डियों का भी कारण बनता है. इसलिए हम यहां आपके लिए कुछ वेट गेनिंग फूड्स लेकर आए हैं जो इस सीजन आपके लिए चमत्कार कर सकते हैं.

कमजोरी दूर करने के घरेलू नुस्खे | Home remedy to remove weakness

दूध को माइक्रोवेव या पैन में गर्म करें. सिरप, दालचीनी मसाला डालें और अच्छी तरह मिलाएं. गर्म दूध में पीने का चॉकलेट पाउडर और शुगर मिलाएं या सामग्री को एक मग में मिलाएं और गर्म करने के लिए माइक्रोवेव करें. एक्स्ट्रा कैलोरी के लिए क्रीम एड करने का प्रयास करें.

दूध को अपनी डाइट में शामिल करना आपकी सोच से कहीं ज्यादा फायदेमंद है. आपको दूध और उसके साथ मिलाए जाने वाले फूड से सभी जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे. अगर आप अपनी डाइट में ज्यादा दूध शामिल करना चाहते हैं, तो कुछ तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गाय या भैंस दोनों में से किसका दूध है सबसे ज्यादा पौष्टिक? यहां पढ़िए दोनों की न्यूट्रिशनल प्रोफाइल

Advertisement
  • अपने दलिया में दूध मिलाएं.
  • भोजन के साथ एक गिलास दूध पिएं.
  • खाना बनाते या पकाते समय पानी की जगह दूध का प्रयोग करें.
  • अपने दूध के गिलास में एक चम्मच प्रोटीन पाउडर मिलाएं.
  • अपने दूध के साथ कैल्शियम सप्लीमेंट लें.

वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? | What To Eat To Gain Weight?

नाश्ते में खाएं ये:

  • वजन बढ़ाने के लिए आप नाश्ते में टोस्टेड ब्रेड
  • 2 बड़े चम्मच पीनट बटर
  • 2 उबले अंडे
  • अच्छी क्वालिटी वाला एक गिलास हॉट चॉकलेट
  • कोको या दूध
  • अपनी पसंद का एक फल

लंच में खाएं ये चीजें:

  • चिकन ब्रेस्ट या ग्रिल्ड फिश फिलेट
  • एक कप ब्राउन राइस और फलियां
  • ऑलिव ऑयल की ड्रेसिंग के साथ एक कप सलाद

ये भी पढ़ें: हर वक्त लगती रहती है भूख, जानिए इस भूख को शांत करने के 5 कमाल के उपाय

Advertisement

स्नैक्स में खाएं ये:

एक मुट्ठी नट्स और बीज

डिनर में लें ये चीजें:

  • ऑलिव ऑयल में फ्राइड टोफू या फिश
  • शकरकंद मैश या फूलगोभी मैश करें.
  • ऑलिव ऑयल की ड्रेसिंग के साथ एक कप सलाद
  • एक कप दूध

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया