चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए लगाएं तुलसी के पत्तों का फेस पैक, कुछ ही समय में दिखेगा असर

तुलसी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. यह सेहत के लिए लाभदायी होने के साथ ही आपकी स्किन को भी फायदा पहुंचाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्किन के लिए भी बेहद फायदेमं तुलसी के पत्ते

Skin Care Tips: तुलसी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है, यही वजह है कि यह हमारी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर की कई तरह की समस्याओं से बचाकर रखने के साथ ही शरीर को हेल्दी रखने में भी मदद करता है. बता दें कि तुलसी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. तुलसी के पत्ते को फेस पर लगाने से ग्लो आता है. इसके पत्तो में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो डल स्किन, पिंपल्स और झाइयों को दूर करने में मदद करते हैं. तुलसी के पाउडर का फेस पैक आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर तुलसी के पत्तों का फेस पैक बनाने की विधि.

क्या स्किन के ऊपर Dead Hair होते हैं? डॉक्टर से जानिए बाल क्या हैं और वे कैसे बनते हैं

1. तुलसी पाउडर और बेसन का फेस पैक 

इसको बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच तुलसी का पाउडर, 1 चम्मच बेसन और 2 से 3 चम्मच गुलाबजल

घी से भी निखर सकती है त्वचा, बस पता होना चाहिए इसके इस्तेमाल का सही तरीका, दाग-धब्बे भी हो जाएंगे दूर

Advertisement

पैक बनाने की विधि

फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले इन तीनों चीजों को एक कटोरी में डालकर एक गाढ़ा सा पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पैक को फेस से लेकर गर्दन तक लगाएं. 10-15 मिनट कर इस फेस पैक को लगाकर रखें जबतक ये सूख ना जाएं. जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो इसमें नॉर्मल पानी से धोलें. यह फेस पैक स्किन को ग्लो देने के साथ चेहरे पर आए दाग धब्बों को भी ठीक करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

2. तुलसी पाउडर और शहद का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए चाहिए 1 चम्मच तुलसी का पाउडर और 1 चम्मच शहद

पैक बनाने की विधि

इस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में तुलसी के पाउडर और शहद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इस पैक को अपने फेस और अपनी गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब पैक पूरी तरह से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें. यह फेस पैक स्किन को नमी देने के साथ ही स्कने को दूर करने में भी मदद करता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India