Tongue Color Indication: जीभ का रंग देखकर आप खुद लगा सकते हैं अपनी छुपी हुई बीमारी का पता, जानें किस कलर का क्या मतलब

Tongue Color Meaning: क्या आप जानते हैं कि अपनी जीभ का रंग देखकर आप अपनी सेहत का हाल जान सकते हैं. हमारे शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं, जो बीमारी का संकेत पहले ही दे देते हैं. आइए जानते हैं जीभ से आपकी सेहत का कैसे पता लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tongue Color Meaning:जीभ से बीमारी का पता लगाया जा सकता है!

What Color Is A Sick Tongue?: बीमार होने पर जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो आपने देखा होगा कि डॉक्टर सबसे पहले जीभ को दिखाने को कहते हैं. इसका मतलब जीभ से बीमारी का पता लगाया जा सकता है! जी हां. आपकी जीभ का रंग बता देता है कि आप आपको कौन सी स्वास्थ्य समस्या है. आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप डॉक्टर के पास जाने से पहले खुद ही पता लगा सकते हैं कि आपकी सेहत कैसी है? यहां जानें जीभ का कौन सा रंग किस स्वास्थ्य समस्या का संकेत देता है.

जीभ के किस रंग का क्या मतलब | What Does The Color Of The Tongue Mean

जीभ पर पीले रंग की परत:

अगर आपकी जीभ का रंग हल्का पीला है तो समझ जाइए कि आपके शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी है. मतलब ऐसे विटामिन जो शरीर में रेड ब्लड सेल्स बनाते हैं. शरीर में विटामिन बी12 और आयरन की कमी होने से जीभ चिकनी दिखती है. बता दें कि जीभ के ऊपरी हिस्से पर हल्का उभार महसूस होता है, जिसे पप्पिले कहते हैं. जब शरीर में विटामिन की कमी होती है तो पप्पिले गिरने लगते हैं और जीभ चिकनी हो जाती है.

बालों के लिए बहुत जरूरी हैं ये 2 चीजें, हेयर फॉल हो या छोटे बाल हर समस्या होगी दूर

Advertisement

जीभ पर घाव जैसा दिखे तब:

माना जाता है कि अगर जीभ पर घाव जैसा दिखाई दे या हल्के दाने या दर्द महसूस हो रहा है तो समझ जाइए कि ऐसा टेंशन की वजह से हो रहा है. हर दिन जीभ पर ऐसा होना बताता है कि आप तनावग्रस्त हैं. हालांकि कई बार कुछ खाने या ब्रश करने के दौरान दांतों को नीचे जीभ के आने से भी ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से जीभ पर ऐसा घाव दिखने लगता है. अगर हर दिन ऐसा दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए कि आप ज्यादा चिंता कर रहे हैं.
 

Advertisement

आपकी जीभ का रंग लाल हो:

इसका मतलब है कि आपको किसी तरह की एलर्जी है. जैसे गले में खराश या सूजन. ये सभी एलर्जी के लक्षण होते हैं. ऐसा होने से जीभ का रंग लाल हो जाता है. कुछ बैक्टीरिया ऐसे भी होते हैं, जो जीभ पर लाल रंग छोड़ते हैं, जिससे जीभ का कलर रेड हो जाता है.

Advertisement

What's a Normal Tongue Color?कुछ बैक्टीरिया ऐसे भी होते हैं, जो जीभ पर लाल रंग छोड़ते हैं, जिससे जीभ का कलर रेड हो जाता है. Photo Credit: iStock

Advertisement

टॉप क्लास की चाहिए फिटनेस, रिलेशनशिप और करियर, तो लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉटिन्हो के इन 2 रूल्स को करें फॉलो

जीभ का सफेद रंग:

ये इस बात का संकेत है कि आपका पाचन ठीक नहीं है और एसिडिटी हो सकती है. ये वायरल इंफेक्शन का भी संकेत हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू