Exercise For Eyes: To Keep The Eyes Healthy, Do These 5 Exercises Every Day For A While

How To Keep Eyes Healthy: आदतों को बदल पाना तो अब बहुत आसान नहीं. लिहाजा जरूरी है कि कुछ ऐसी एक्सरसाइज करना जो आंखों को थोड़ा आराम पहुंचा सकें. इसलिए दिनभर की व्यस्तता के बीच कुछ मिनट निकालिए और कीजिए ये एक्सरसाइजेज जो आंखों के लिए हैं बेहद फायदेमंद

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Exercise For Eyes: कुछ एक्सरसाइज आपकी आंखों को आराम दे सकती हैं.

Exercise For Healthy Eyes: 3 जी और 4 जी नेटवर्क के दौर में काम बढ़ा है. और सबसे ज्यादा व्यस्तता बढ़ी है आंखों की. जिनकी मजबूरी है दिन भर सिस्टम देखना और काम से फारिग होने के बाद रिलैक्स होने के लिए टीवी या मोबाइल देखना. नतीजा ये कि दिमाग को तो आराम मिल जाता है पर आंखों को ओवरटाइम करना पड़ता है. इस दिनचर्या को बदल पाना तो अब बहुत आसान नहीं. लिहाजा जरूरी है कि कुछ ऐसी एक्सरसाइज करना जो आंखों को थोड़ा आराम पहुंचा सकें. इसलिए दिनभर की व्यस्तता के बीच कुछ मिनट निकालिए और कीजिए ये एक्सरसाइजेज जो आंखों के लिए हैं बेहद फायदेमंद.

कैल्शियम की कमी 5 खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है, जानें कमी के लिए नेचुरल उपाय

आंखों को हेल्दी रखने के लिए एक्सरसाइज | Exercises To Keep Eyes Healthy

1. पलक झपकाना

आपको लग सकता है कि ये कैसी एक्सरसाइज. पलक तो खुद ब खुद झपक जाती हैं. पर जरा गौर करेंगे तो ये जान जाएंगे कि लगातार स्क्रीन देखते देखते आंखें झपकना भी भूल जाती हैं. इसलिए अब कम से कम व्यायाम समझ कर ही लगातार पलक झपकाएं. फिर तेजी से आंख बंद करें. कुछ देर बाद आप को खुद राहत का अहसास होगा.

2. नंबर 8 बनाएं

8 की आकृति बनाए पर कॉपी पर नहीं. किसी प्लेन सरफेस की तरफ देखें और आंखों को आठ की आकृति में घुमाएं. ऐसा कम से कम पांच सेकंड तक करते रहें. ये शेप उस दीवार या सतह पर बनाएं जो आप से कम से कम दस फीट की दूरी पर हो.

Advertisement

यहां एक्सपर्ट से जानें वजन कम करने का सही तरीका, इन 3 टेस्ट से मापें फिटनेस लेवल

Exercise For Healthy Eyes: एक्सरसाइज आंखों को हेल्दी रखने का नेचुरल उपाय हैं

3. रिलैक्सेशन एक्सरसाइज

अपने दोनों हाथों को आपस में रगड़ें और तेजी से दोनों आंखों पर रख दें. कुछ देर हाथ आंखों पर ही रखे रहने दें. हाथ हटाने के बाद धीरे धीरे आंखें खोलें. आपकी थकी हुई आंखों को राहत मिलेगी.

Advertisement

4. दूर देखें

कोई ऐसा टार्गेट चुने जो काफी दूरी पर हो. उस पर नजरें जमा कर उसे देखने की कोशिश करते रहें. कम से कम पांच-दस मिनट तक ऐसा करें. और फर्क महसूस करें.

Advertisement

ये 6 फूड कॉम्बनेशन वजन घटाने में तेजी ला सकते हैं, जानें डाइट में शामिल करने का आसान तरीका

Advertisement

5. जूम इन-आउट एक्सरसाइज

अपने हाथ को लंबा करें और अंगूठा बाहर करें. अब इस पर नजरें जमाएं. इसके बाद धीरे धीरे अंगूठा आंखों के नजदीक लाते जाएं और फिर दूर ले जाएं.ऐसा कम से कम पांच बार करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

आंखों की समस्याओं को दूर रखती हैं इस विटामिन वाली ये 5 चीजें, नेचुरली बढ़ेगी आंखों की रोशनी

Fitness Tips: 5 पॉपुलर एक्सरसाइज जिन्हें ज्यादातर लोग गलत तरीके से करते हैं, जान लें क्या है सही तरीका

चाय से न करें दिन की शुरुआत, एक्सपर्ट से जानें सुबह खाने के लिए क्या है सबसे हेल्दी ऑप्शन

पैरों के वर्कआउट के दिन दर्द और खिंचाव से राहत पाने के लिए करें ये 6 लोअर बॉडी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?