कोई कुछ भी कहे, स्किन पर भूलकर भी न लगाएं ये 5 चीजें, धीरे-धीरे स्किन को कर देती हैं डेड और डार्क

Skin Care Tips: स्किन पर कुछ चीजों का उपयोग नुकसान पहुंचा सकता है. आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें. जिन्हें स्किन पर इस्तेमाल न करना ही समझदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
स्किन पर इन पांच चीजों को न लगाएं

Skin Care Tips: स्किन पर निखार लाने के लिए या ग्लो बढ़ाने के लिए अक्सर लोग अलग अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये शगल और बढ़ जाता है जब किसी घरेलू नुस्खे का असर किसी के चेहरे पर बहुत निखार ले आता है. तब उसकी सलाह से उस नुस्खे को बिना जांचे परखे आजमा भी लिया जाता है. लेकिन हर बार नतीजे मनमाफिक नहीं मिलते. कई बार स्किन को फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें बिना सोचे समझे उपयोग कर आप स्किन पर चमक लाने की जगह कालापन बढ़ा सकते हैं.

इन चीजों का न करें इस्तेमाल | Harmful Things For Skin

टूथपेस्ट न लगाएं : स्किन पर पिंपल्स होने पर या दाग धब्बे होने पर अक्सर टूथपेस्ट लगाने की सलाह भी मिलती है. बहुत से लोग इसे आजमा भी चुके हैं. लेकिन ये ध्यान रखें कि टूथपेस्ट लगाने से स्किन में ड्राइनेस बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें : घर पर 5 मिनट में बनाएं ये 5 तरह के नेचुरल स्क्रब, चेहरे के काले दाग-धब्बे होंगे दूर, बदल जाएगी चेहरे की रंगत, निखरेगा रूप 

सिरका न लगाएं : चेहरे पर सिरका लगाने की भी सलाह दी जाती है. जिनकी ज्यादा ऑयली स्किन होती है वो तो ये रिस्क ले भी सकते हैं. लेकिन ड्राई या सेंसिटिव स्किन के साथ ये रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. इसलिए फेस पर बिना डॉक्टरी सलाह के सिरका न अप्लाई करें.

बेकिंग सोडा से बचें : स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए बेकिंग सोडा भी अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है. लेकिन इसे भी डायरेक्ट न लगाएं बल्कि पानी के साथ ही अप्लाई करें.

नमक भी न लगाएं : चेहरे पर नमक लगाने से जलन हो सकती है. इसकी वजह से स्किन इरिटेशन भी बढ़ सकता है. चेहरे के जिन हिस्सों में जलन ज्यादा होगी वहां कालापन भी नजर आ सकता है. इसे भी पढ़ें : पतले हो रहे हैं बाल, दिखने लगी है गंजी खोपड़ी, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे टिप्स जो बढ़ाएंगे Hair Volume, बाल होंगे काले, घने और लंबे

Advertisement

शक्कर न लगाएं : वैसे तो शुगर स्किन के लिए बढ़िया स्क्रब मानी जाती है. लेकिन शुगर लगाने से स्किन डैमेज भी हो सकती है. अगर आप सही तरीके से शुगर का इस्तेमाल करना नहीं जानते या फिर आप अपनी ही स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले | Watch Video

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली हिंसा पर CM Yogi का एक्शन जारी, Maulana Tauqeer की मुश्किलें और बढ़ी
Topics mentioned in this article