गर्मियों की हीट वेव से बचाएंगे ये कूल फेस मास्क, घर पर इस तरह बनाइए Aloevera Face Masks

गर्मियों में चेहरा ना केवल  सांवला हो जाता है बल्कि रूखा और बेजान भी दिखने लगता है. ऐसे में अगर आपको इन लू भरी हवाओं से अपने चेहरे की नमी बचाए रखनी है तो आपको कुछ कूल फेस मास्क यूज करने होंगे जो आपके चेहरे को सुरक्षा प्रदान करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Mask for Summers: गर्मियों में इन कूल फेस मास्क की मदद से रखे अपनी त्वचा का ख्याल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.
तेज धूप और गर्म हवाएं स्किन को डैमेज करती हैं.
ये होममेड फेस मास्क आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे.

Skin Care: गर्मियों की आहट सुनाई दे रही है. कुछ ही दिनों में गर्म हवाओं का दौर चलेगा और हीट वेव से चेहरा और नाजुक त्वचा झुलसने लगेगी. हीट वेव का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है और वो सूखे फूल की तरह कुम्हला जाता है. इससे चेहरा ना केवल डल हो जाता है बल्कि रूखा और बेजान भी दिखने लगता है। ऐसे में अगर आपको इन लू भरी हवाओं से अपने चेहरे की नमी बचाए रखनी है तो आपको कुछ कूल फेस मास्क यूज करने होंगे जो आपके चेहरे को सुरक्षा प्रदान करेंगे. इन फेस मास्क को आप घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इनके इंग्रीडिएंट्स भी नैचुरल हैं इसलिए साइड इफेक्ट का खतरा भी नहीं रहेगा. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कूलिंग फेस मास्क बनाने के तरीके. 

आखों के पास की Skin को रखना है टाइट तो करें ये 1 काम, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर, गायब हो जाएंगी फाइन लाइंस

खीरे और एलोवेरा का फेस मास्क

एक खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लीजिए. इसे एक बाउल में निकालिए और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जैल डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और चेहरे पर लगा लीजिए. इससे चेहरे पर कूलिंग और नैचुरल नमी बनी रहेगी और इसका निखार भी बना रहेगा. खीरा त्वचा को ठंडक देने के साथ साथ त्वचा को नमी देता है और झुलसी त्वचा को भी हील करता है. वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को निखार और जरूरी पोषण देता है.

Advertisement

रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं यह जेल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर नहीं होगा यकीन

पुदीने और दही का फेस मास्क 

दही चेहरे को पोषण देता है और मॉस्चुराइजेशन बनाए रखता है, जबकि पुदीना चेहरे को हीट वेव से बचाकर ठंडक प्रदान करता है. इसके लिए आपको पुदीने की कुछ ताजी पत्तियां लेनी होंगी. इन पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए और दही में अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए. इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाइए. 

Advertisement

चेहरे पर लगाएं सब्जियों के छिलके, जवां दिखने में करेंगे मदद साथ ही दमक उठेगा चेहरा

चंदन और गुलाबजल का मास्क 

चंदन चेहरे को नैचुरल निखार देने के साथ साथ पोषण देता है और वहीं गुलाबजल ठंडक देता है. एक से डेढ़ चम्मच चंदन पाउडर कटोरी में निकाल लीजिए.  इसमें गुलाब जल डालकर अच्छा सा पतला पेस्ट बना लीजिए. इसे चेहरे पर लगाइए और सूखने पर धो लीजिए. इससे चेहरे को ठंडक भी मिलेगी और उसकी नमी भी बनी रहेगी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध
Topics mentioned in this article