Medicine for Covid: कोविड के लिए ये दवाएं दे रहे हैं डॉक्टर, जान लें सभी के नाम

Covid 2025: जब कोविड ने दस्तक दी थी, उस समय इलाज के लिए दवाइयों से जुड़ी ज्यादा जानकारी डॉक्टर के पास नहीं थी, ऐसे में आइए जानते हैं, अब डॉक्टर कोविड के लिए कौन सी दवा खाने की सलाह दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोविड के लिए ये दवाएं दे रहे हैं डॉक्टर, जानें नाम.

Corona 2025: साल 2020 में जब कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पर अपना कहर दिखाया था, तब उस समय इसके लिए कोई दवा नहीं बनी थी और सभी को इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही थी. वहीं अब कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है, ऐसे में ज्यादातर लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या अब कोविड की कोई दवा बन चुकी है या नहीं? आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर संदीप नायर का क्या कहना है?

कोविड के लिए ये दवाएं दे रहे हैं डॉक्टर?

डॉक्टर संदीप नायर ने कहा, 'साल 2020 से लेकर अब तक कोविड के ट्रीटमेंट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. उस समय क्लोरीन डाइऑक्साइड की दवा दी जा रही है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने पाया कि ये दवा उतनी कारगर नहीं है. जिसके बाद कोविड से बचने के लिए और अधिक एंटी वायरस दवाई दी गई. हालांकि जब कोविड आया था, उस समय इस बीमारी के लिए दवा की ज्यादा जानकारी नहीं थी. यही नहीं कोविड में प्लाज्मा भी दिया गया, ताकि संक्रमित व्यक्ति को ठीक किया जा सके, लेकिन बाद में इसका भी कोविड के मरीजों में ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिला.

क्या है कोविड से होने वाली लोगों की मौत का सच? डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

अब कोविड से ठीक होने के लिए कौन सी दवा खा रहे हैं लोग?

डॉक्टर ने बताया, अब कोविड के लिए एंटीवायरल दवाइयां आ रही है, जिसे कोविड मरीजों को दिया जा रहा है. बता दें, इन एंटीवायरल दवाइयों में निर्माट्रेलविर प्लस रिटोनावीर पैक्सलोविड (nirmatrelvir plus ritonavir (Paxlovid), मोलनुपिराविर, लेगेव्रीओ (molnupiravir (Lagevrio)  और सोट्रोविमैब ,ज़ेवुडी sotrovimab (Xevudy) शामिल हैं, जिन्हें सुबह- शाम लेने के लिए डॉक्टर कहते हैं. वहीं अगर आप कोविड से पीड़ित हैं, तो खुद से इस दवा का सेवन न करें, पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Big Breaking News: Kathmandu में Curfew हटने के बाद कैसे हैं हालात? NDTV Ground Report