इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए मशरूम का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है ये बुरा असर

Mushroom Side Effects: दुनियाभर में कई लोगों की फेवरेट फूड की लिस्ट में मशरूम भी शामिल होता है. लोग इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होने के बाद भी कुछ लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए कुछ लोगों को इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ लोगों के लिए मशरूम का सेवन हानिकारक हो सकता है.

Mushroom Side Effects: दुनियाभर में कई लोगों की फेवरेट फूड की लिस्ट में मशरूम भी शामिल होता है. लोग इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. फिर वो चाहे मेन कोर्स में इसकी ग्रेवी हो या फिर इससे बने स्टार्टज और भी कई डिश में मशरूम को शामिल किया जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, विटामिन डी, पोटैशियम, निकोटिन फोले, आयरन और मैग्नीशियम. ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते है. बता दें कि ये एक फंगस होता है. इतने सारे पोषक तत्वों से भरपूर होने के बाद भी कुछ लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए कुछ लोगों को इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है. 

मशरूम का सेवन इन लोगों को पहुंचा सकता है नुकसान ( Mushroom Side Effects)

बिना चश्मे के देखने में होती है परेशानी तो आज से ही शुरू कर दें ये योगासन, तेज होगी नजर

Photo Credit: iStock

एलर्जी 

कुछ लोगों को मशरूम का सेवन करने से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर रैशेज, खुजली, और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको पहले से ही कोई फूड एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले सावधानी बरतें.

Advertisement

किडनी की समस्या 

कुछ प्रकार के मशरूम, जैसे कि पोर्टोबेलो और शिटाके, प्यूरीन की मात्रा में अधिक होते हैं, जो यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ा सकते हैं. यह किडनी स्टोन या गाउट से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है.

Advertisement

फूड पॉइजनिंग

बता दें कि कई मशरूम जंगली भी होते है. इस तरह के मशरूम का सेवन फूड पॉइजनिंग की वजह बन सकता है.

Advertisement

आंतों की समस्याएं

जिन लोगों को आंतों की समस्याएं हैं, जैसे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), उन्हें मशरूम खाने से बचना चाहिए क्योंकि यह आंतों में गैस, ब्लोटिंग को बढ़ा सकता है.

Advertisement

लिवर की समस्या 

कुछ मशरूम में टॉक्सिन्स हो सकते हैं जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में लिवर की समस्या वाले लोगों को मशरूम के सेवन करने से बचना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India