Vitamin B 12 Deficiency: पुरुषों में भी होती है विटामिन बी 12 की कमी, दिखते है ऐसे ऐसे लक्षण, भूलकर न करें नजरअंदाज

रेड ब्लड सेल के प्रोडक्शन और डीएनए सिंथेसिस में भी विटामिन बी 12 का अहम योगदान होता है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ साथ पुरुषों के शरीर में विटामिन बी 12 घटने लगता है. जो कई खतरों को बढ़ाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुरुषों में विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

Vitamin B 12 Deficiency In Man: विटामिन्स और मिनरल्स की कमी की बात आती है तो सिर्फ बढ़ती उम्र की महिलाओं को ये सलाह दी जाती है कि वो अपना ध्यान रखें. जबकि हकीकत ये है कि महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी कुछ विटामिन्स और मिनरल्स की कमी हो सकती है. खासतौर से विटामिन बी 12 बढ़ती उम्र के पुरुषों के लिए भी बेहद जरूरी है. विटामिन बी 12 ब्रेन हेल्थ को मजबूत रखता है. साथ ही मेमोरी लॉस होने से बचाता है. इसके अलावा जितनी भी न्यूरोडीजेनरेटिव कंडिशन्स हैं, जैसे कि अल्जाइमर, उनके खतरे को भी कम करता है. रेड ब्लड सेल के प्रोडक्शन और डीएनए सिंथेसिस में भी विटामिन बी 12 का अहम योगदान होता है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ साथ पुरुषों के शरीर में विटामिन बी 12 घटने लगता है. जो कई खतरों को बढ़ाता है.

विटामिन बी 12 घटने के नुकसान और लक्षण | Symptoms Of Vitamin B 12 Deficiency In Man

विटामिन बी 12 घटने का असर

 विटामिन बी 12 शरीर में कम होता है तो कार्डियोवस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. इसका असर फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है. विटामिन बी 12 शरीर को न्यूरोपैथिक पेन से बचाता है और शरीर की मोबिलिटी और कॉर्डिनेशन बना कर रखता है. विटामिन बी 12 की कमी से ये सारे काम कमजोर पड़ने लगते हैं.

विटामिन बी 12 की कमी के लक्षण (Symptoms of Vitamin B12 Deficiency)

सुन्नपन या झुनझुनी महसूस होना

जिन पुरुषों के शरीर में विटामिन बी 12 कम होता है उन्हें झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होता रहता है. खासतौर से पैर के पंजों में. कई बार ऐसा अहसास भी होता है कि तलवे पर सुई जैसा कुछ चुभ रहा है. इसकी वजह होती है नर्वस सिस्टम से विटामिन बी 12 का कम होना.

Also Read: क्या आपके भी पेट में होती है गुड़गुड़? हल्‍के में लेने की न करें गलती, बन सकती है मुसीबत

Advertisement

मसल्स का कमजोर होना

पचास साल की उम्र के बाद पुरुषों की मसल्स स्ट्रेंथ कम होने लगती है. ये भी विटामिन बी 12 के कारण होता है. मसल्स स्ट्रेंथ कम होने की वजह से सीढ़ियां चढ़ने या चलने में दिक्कत हो सकती है. एनर्जी बनाए रखने के लिए और मसल्स को रिपेयर करने के लिए विटामिन बी 12 बहुत जरूरी होता है.

Advertisement

संतुलन बनाए रखने में

बॉडी का संतुलन यानी कि बैलेंस बने रहना भी जरूरी है. विटामिन बी 12 की कमी से बॉडी कॉर्डिनेशन और बैलेंस गड़बड़ाने लगते हैं. जिसकी वजह से चलते चलते लड़खड़ाहट का अहसास हो सकता है.

Advertisement

रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम

पैरों में अनकंफर्टेबल महसूस होना भी विटामिन बी 12 की कमी का ही संकेत है. खासतौर से रात के समय ये स्थिति और गंभीर हो जाती है. विटामिन 12 नर्व हेल्थ का ख्याल रखता है और न्यूरोट्रांसमीटर फंक्शन को सुचारू रखता है. इसके कम होने से पैरों में खिंचाव और रेस्टलेसनेस ज्यादा महसूस होती है.

Advertisement

Also Read: Silent Heart Attack: हार्ट अटैक से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, जानें लक्षण और रिस्क फैक्टर

बर्निंग सेंसेशन होना

रात के समय अगर ऐसा लगता है कि पंजे जल रहे हैं तो ये भी विटामिन बी 12 की कमी का ही संकेत है. जो पेरिफेरल न्यूरोपैथी की वजह से होता है. ये नर्व डैमेज का भी संकेत हो सकता है. बी 12 की कमी से नसों में डैमेज भी हो सकता है. जो दर्द और सेंसेशन का कारण बनता है.

पैर में दर्द

बाकी समस्याओं की तरह अगर पैरों में दर्द महसूस हो, खासतौर से रात में तो समझ लें कि ये भी विटामिन बी 12 की कमी का ही असर है.

तलवे ठंडे पड़ना

गर्माहट भरे माहौल में भी पैर के तलवों का ठंडा पड़ना विटामिन बी 12 की कमी की तरफ इशारा करता है. रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए विटामिन बी 12 बहुत जरूरी होता है. इसकी कमी से एनीमिया या ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ हो सकती है. जिसकी वजह से तलवे ठंडे पड़ सकते हैं.

सोने में दिक्कत

सोते समय अगर पैर की मसल्स में क्रैंप या दर्द महसूस हो तो वो भी विटामिन बी 12 की कमी का ही संकेत हो सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syria Civil War: सीरिया में अब आगे क्या होगा?देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article