'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' पर दिल्ली वासियों के लिए खास ऑफर, डेंटल मोबाइल वैन पर होगा सबका इलाज

World Oral Health Day: 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' के अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटल मोबाइल वैन रवाना की. इन वैन में दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज अब दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओरल हेल्थ का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

World Oral Health Day: 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' के अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटल मोबाइल वैन रवाना की. इन वैन में दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज अब दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध होगा.  स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को छह वैन रवाना किए और कहा कि बहुत जल्द वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी. हर वैन में कॉस्मेटिक उपचार छोड़कर अन्य सभी प्रकार की डेंटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आम जनता को फायदा मिलेगा. यह वैन दिल्ली के स्कूलों और आम लोगों के घरों पर जाकर उनका इलाज करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये वैन उन इलाकों में भेजी जाएंगी, जहां लोग डेंटल सुविधाओं से वंचित हैं और इलाज के लिए उन्हें काफी दूर-दूर जाना पड़ता है. उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के हर कोने में लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके. इन वैन के जरिए दिल्ली के स्कूलों, वरिष्ठ नागरिकों और बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को डेंटल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

बिना दवा खाएं बीपी को करना है कंट्रोल, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

डॉ. सिंह ने कहा, "यह हमारे लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें हम छह वैन रवाना कर रहे हैं. इसके बाद, और वैन भी रवाना की जाएंगी ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को डेंटल सेवाएं दे सकें. इस वैन में हर प्रकार की डेंटल सुविधा उपलब्ध होगी." उन्होंने बताया कि वैन में सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैन किस समय, किस विधानसभा क्षेत्र में इलाज दे रही है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन महीने में वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने वादा किया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके घर-घर जाकर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. ये वैन दिल्ली के हर हिस्से में लोगों तक डेंटल उपचार की सुविधा पहुंचाने का प्रयास करेंगी.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma Case में Chief Justice की Report होगी सार्वजनिक, जांच के लिए कमेटी का भी गठन