अपनी 13 साल की बेटी को सिखाएं ये स्किन केयर रूटीन, पिंपल और मुहांसों की चिंता भूल जाएं

Skincare For Routine Teenagers : किशोरावस्था में शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. जिसका असर चेहरे पर भी दिखाई देता है. जिसके कारण चिंतित होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए इफेक्टिव स्किन केयर रुटीन फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीनएज में इस तरह रखें अपनी स्किन का ध्यान

Skincare For Routine Teenagers : हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत हो लेकिन जैसे जैसे उम्र बढ़ती है हमारे शरीर में कई सारे हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं. जिन्हें हार्मोनल बदलाव कहा जाता है. इन हार्मोनल चेंजेस के कारण आपके शरीर और त्वचा दोनों पर इसका गहरा प्रभाव देखा जाता है. जिसमें चेहरे पर पिंपल्स का आना एक सामान्य बात है. मुंहासे, फुंसियां, दाग-धब्बों के लिए त्वचा की देखभाल कैसे की जाए इनसे जुड़ी चिंताओं से निपटने और आपकी टीनएज में स्किन केयर रुटीन कैसा हो इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल.

कैसी हो टीनएज में स्किन केयर रुटीन (Skincare Routine For Teenage Girls)

अपनी स्किन को पहचानें

किसी भी तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से पहले टीनएज में हुए संरचनात्मक और हार्मोनल बदलाव के कारण आपकी त्वचा संवेदनशील हो जाती है. इसके लिए सबसे पहले आप अपनी स्किन का टाइप पहचानें और उसके अनुसार स्किन केयर रूटीन फॉलो करें. इसके लिए अपनी दिनचर्या में तीन स्टेप को फॉलो करें. जो हर तरह की स्किन के लिए बहुत जरूरी है. 

10 साल की उम्र से पहले अपने बच्चों को सिखाएं ये चीजें, भविष्य में हर मोड़ पर आएंगी काम

क्लींजर का करें इस्तेमाल

टीनएज में अपने चेहरे से पसीना, गंदगी, बैक्टीरिया सीबम आदि को हटाने के लिए सुबह उठने के बाद और रात में सोने के पहले ऑयल बेस्ड क्लींजर से अपने चेहरे को क्लीन करने की आदत बनाएं. ऐसा करने से रोम छिद्रों में पहुंची गंदगी दूर होगी और आपको मुंहासे से छुटकारा मिलेगा. साथ ही फ्रेश और ग्लोइंग स्किन मिलेगी.

Advertisement

टोनर लगाएं

क्लींजर के बाद अपने चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं. इससे एक्स्ट्रा सीबम प्रोडक्शन को रोका जा सकता है और बढ़े हुए रोम छिद्रों को भी कम किया जा सकता है. टोनर रोम छिद्रों को छोटा करके सीबम के स्तर को इफेक्टिवली रोकने में और स्किन के पीएच संतुलन को बनाए रखने का काम करता है.

Advertisement

मॉइश्चराइजर लगाएं

त्वचा को बेजान और रूखी सुखी होने से बचाने के लिए चेहरे को सुबह और शाम मॉइस्चराइज करना ना भूलें. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इससे आपके चेहरे की रंगत निखरती है और मुहासे के दाग धब्बे भी दूर होते हैं.

Advertisement

करें एसपीएफ का इस्तेमाल

हमारी स्किन को अल्ट्रावायलेट रेज, सनबर्न और समय से पहले चेहरे पर झाइयां आने से रोकने में एसपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान है. हर एक उम्र के लिए अलग-अलग एसपीएफ होता है. प्रतिदिन कम से कम 30 एसपीएफ लगाना बहुत जरूरी है.  अगर आप धूप के संपर्क में जा रहे हैं तो 50 एसपीएफ का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अगर आपको त्वचा से संबंधित कोई परेशानी है तो त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

Skin Care Tips: Homemade Night Cream For Glowing Skin | Skin Care Routıne

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article