पुरुषों की इस कमजोरी को दूर करती है चांदी, जानें चांदी के बर्तन में खाने के फायदे और कैसे चांदी की भस्म रखती है रोगों को दूर

Chandi Bhasma: चांदी का भस्म (Chandi Ka Bhasma) एक तरह की आयुर्वेदिक दवा है, जो कई बीमारियों का इलाज करने में कारगर है. चांदी का भस्म वात और पित्त रोग का इलाज करने से लेकर मेंटल प्रॉब्लम्स के लिए असरदार होती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चांदी के बर्तन में खाना खाने से मिलने वाले लाभ | चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे | Benefits of Eating in Silverware in Hindi

Benefits Of Chandi Bhasma: खूबसूरत गहनों को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चांदी (Silver) सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी होती है. चांदी की तासीर ठंडी मानी जाती है. इसका आयुर्वेद में खास महत्व है और इससे दवाएं भी बनाई जाती हैं. चांदी का भस्म (Chandi Ka Bhasma) एक तरह की आयुर्वेदिक दवा है, जो कई बीमारियों का इलाज करने में कारगर है. चांदी का भस्म वात और पित्त रोग का इलाज करने से लेकर मेंटल प्रॉब्लम्स के लिए असरदार होती है. आइए आपको चांदी के भस्म के सेहत से जुड़े फायदों को बारे में बताते हैं.

चांदी के बर्तन में खाना खाने से मिलने वाले लाभ | चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे | Benefits of Eating in Silverware in Hindi

चांदी के बर्तन में खाना खाने से भी आपकी सेहत को बहुत से लाभ मिलते हैं. चांदी एक ठंडी धातु है. चांदी के बर्तन में खाना खाने से यह आपके पाचन के लिए अच्छा होता है. यह वात-पित्त और कफ़ को संतुलित रखने में काफी मददगार होता है. अगर आप चांदी के गिलास में पानी पीते हैं तो यह सर्दी-जुकाम से बचाव करता है. वहीं अगर आप बॉडी को डिटॉक्स करना चाहते हैं तो चांदी के चम्मच से शहद खाने की सलाह दी जाता है. आयुर्वेद के अनुसार इससे बॉडी विषमुक्त होती है. इतना ही नहीं माना जाता है कि चांदी के बर्तन में खाना खाने से आंखों की रोशनी भी तेज़ होती है. असल में चांदी के बर्तन में खाना खाने से पाचन एंजाइम बढ़ते हैं, जो आपको पाचन को दुरुस्त करते हैं. चांदी के बर्तन में खाना खाने से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है और यह इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मददगार है. 
 

चांदी की भस्म के फायदे (Benefits Of Chandi Bhasma)

कमर दर्द का इलाज

कमर दर्द की परेशानी में चांदी के भस्म का सेवन करने से राहत मिलती है. कमर दर्द में राहत के लिए 0.25 ग्राम चांदी की भस्म, वंशलोचन, उतना ही इलायची दाना और शहद में मिलाकर खाएं. इसका सुबह शाम सेवन करने से राहत मिलेगी.

Advertisement

पुरुषों को लाभ

चांदी का भस्म पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. यौन शक्ति की कमी वाले लोग इसका इस्तेमाल करें, तो उन्हें असर नजर आएगा. वीर्य विकार, स्पर्म्स की संख्या कम होने जैसी समस्याओं में ये लाभ पहुंचाता है. हालांकि किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही आप इसका सेवन शुरू करें.

Advertisement

Read: इलेक्ट्रोलाइट कैसे बढ़ाएं? शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Advertisement

पाचन की समस्या का समाधान

पाचन से जुड़ी समस्या में भी ये बेहद कारगर साबित होता है. चांदी भस्म का इस्तेमाल करने से सीने में जलन, एसिडिटी, फैटी लीवर, भूख की कमी जैसे समस्याएं दूर होती हैं और डाइजेशन बेहतर होता है. अगर आपको कमजोरी महसूस होती है तो चांदी के भस्म का सेवन आपके लिए अच्छा है, इससे भूख भी लगेगी और कमजोरी भी दूर होगी.

Advertisement

वात रोग में राहत

वात और पित्त दोष को संतुलित करने के लिए चांदी के भस्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ शरीर में किसी भी तरह के दर्द के लिए ये नेचुरल पेन किलर की तरह काम करता है. इसके सेवन से दर्द और सूजन दोनों से ही राहत मिलती है. घुटनों के दर्द में भी ये फायदेमंद साबित हो सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश