कहीं आपका इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा पार्टनर, ये साइन दिखें तो समझ जाएं कि रिश्ते में आपको किया जा रहा है Use...

Signs someone is using you in a relationship: क्या आपको भी यह डर है कि कहीं आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है, तो इन टिप्स से आप अपने पार्टनर को जज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी, विश्वास, प्यार होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन जब इस रिश्ते में मतलब आ जाए तो रिश्ता ( Relationship)  कमजोर हो जाता है. जी हां, अगर आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल कर रहा है, अपनी फिजिकल और फाइनेंशियल नीड (Financial News)  को पूरा करने के लिए सिर्फ आपसे रिश्ता बनाए रखे हैं, तो आपको समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए और इस रिश्ते की पहचान करना चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल कर रहा है या नहीं.


इस तरह करें रिश्ते की परख (How To Tell If You're Being Used In A Relationship)


1. हमेशा गिफ्ट की डिमांड करना


अगर आपका पार्टनर आपसे हमेशा महंगे-महंगे गिफ्ट देने, घूमने फिरने और लग्जरी शौक पूरे करने के लिए फोर्स करता है और आपसे ही खर्च करवाता है, तो समझ जाए कि वो केवल अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए आपका इस्तेमाल कर रहा है.
 

2. सिर्फ काम पड़ने पर याद करे

अगर आपका पार्टनर सिर्फ काम पड़ने पर ही आपको याद करता है और बाकी मौके पर बिजी हूं कह कर बात को टाल देता है, तो समझ जाए कि आपका पार्टनर आपको इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

इन चीजों को खाने का करता है बड़ा मन तो समझ जाएं शरीर में है इस पोषक तत्व की कमी, आज ही कर लें नोट

Advertisement

3. सिर्फ आप ही बात की शुरुआत करे

रिलेशनशिप में म्यूचुअल कम्युनिकेशन होना बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन हर बार केवल आप ही कन्वर्सेशन शुरू करते हैं और मैसेज करें, कॉल करें या मिलने को बुलाए तो समझ जाए कि यह रिश्ता सिर्फ इस्तेमाल करने के लिए ही चल रहा है.

Advertisement

लटकती हुई तोंद हो जाएगी गायब, वो भी एकदम नेचुरल तरीके से, बस करने होंगे ये 8 काम...

Advertisement


4. जरूरत पड़ने पर साथ ना हो

जब कभी आपको पार्टनर की जरूरत हो और वह उस समय बिजी हूं कहकर आपकी बात को टाल दें या मिलने ना आए तो समझ जाए की दाल में कुछ तो काला है और उसे आपकी फिक्र नहीं है.


5. घूमना फिरना ही प्यार नहीं

रिलेशनशिप का मतलब केवल पार्टनर के साथ डेट पर जाना, घूमना फिरना, फिल्में देखना नहीं है बल्कि एक दूसरे के साथ इमोशनली कनेक्ट होना भी है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ वह कनेक्शन महसूस नहीं कर पा रही हैं, तो आपको एक बार इस रिश्ते पर विचार करने की जरूरत है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack