Shehnaaz Gill Follow Such A Diet Plan For Weight Loss, Reduced 12kg Weight And Became Slim Queen

जिन लोगों ने 'बिग बॉस 13' देखा है उन्हें यह पता होगा कि अब ग्लैमरस और स्टनिंग दिखने वाली शहनाज पहले क्यूट और चबी हुआ करते थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान शहनाज गिल ने कड़ी मेहनत और विल पॉवर से अपना काफी वजन कम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शहनाज गिल ने अपनी डाइट से जंक फूड को पूरी तरह बाहर कर दिया है.

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो पॉपुलर चेहरा हैं जो अपनी खूबसूरती, मासूमियत और अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सोशल मिडिया में छाई रहती हैं.  बिग बॉस 13 में अपने चुलबुल और मासूमियत भरे अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीत चुकीं शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आपने भी शहनाज गिल को अलग-अलग इवेंट्स में ग्लैमरस और स्टनिंग अंदाज में कई बार देखा होगा.  लेकिन जिन लोगों ने 'बिग बॉस 13' देखा है उन्हें यह पता होगा कि अब ग्लैमरस और स्टनिंग दिखने वाली शहनाज पहले क्यूट और चबी हुआ करते थीं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान शहनाज गिल ने कड़ी मेहनत और विल पॉवर से अपना काफी वजन कम किया है.  अभी शहनाज की तरह कुछ महीनों में उनकी इस डाइट को फॉलो कर अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर सकते हैं. 

बहुत तेजी से पेट की चर्बी घटाने में मदद करते हैं ये 9 फूड्स, विंटर डाइट में शामिल कर अंदर होगा जाएगा पेट

 शहनाज खाती हैं घर का बना हुआ खाना?

शहनाज गिल से कई बार उनके वेट लॉस जर्नी को लेकर सवाल पूछा गया है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद उन्होंने किस तरह अपना वजन कम किया.  इसका जवाब देते हुए शहनाज ने बताया कि लंच और डिनर में वो घर की बनी हुई दाल खाती हैं. साथ ही दाल के साथ हो सिर्फ एक रोटी और ढेर सारी सब्जियों को डाइट में शामिल करती हैं.

Advertisement

हल्दी पानी से करती हैं दिन की शुरुआत?

आपको बता दें कि शहनाज गिल रोजाना सुबह गुनगुने पानी में हल्दी मिलाकर पीती है. ये उनके दिन का पहला ड्रिंक है जिससे इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है.  कभी-कभी हल्दी पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीती हैं और ऐसे वो अपने दिन की शुरुआत करती हैं.  यही ड्रिंक शहनाज गिल का वेट लॉस सीक्रेट है.  इस ड्रिंक और कंसिस्टेंसी के साथ एक्सरसाइज करके ही शहनाज गिल ने अपना 12 किलो वजन कम किया है. 

Advertisement

सर्दियों में हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए 7 रामबाण सुपरफूड्स, नॉर्मल रखते हैं शरीर में खून की गति

Advertisement

 इंटेंस नहीं नार्मल वर्कआउट:

शहनाज गिल का मानना है कि वजन कम करने के चक्कर में ऐसी एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं करनी चाहिए जो आपका शरीर सह ना सके या जिससे  ज्यादा प्रेशर फील हो. आप भी शहनाज गिल की तरह सिंपल और नॉर्मल एक्सरसाइज करके अपना वजन कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको उनकी तरह ढेर सारा पानी पीना होगा. 

Advertisement

 जंक फूड से शहनाज ने बनाई दूरी, नॉनवेज भी किया कम

 शहनाज गिल ने अपनी डाइट से जंक फूड को पूरी तरह बाहर कर दिया है.  उनका मानना है कि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको जंक फूड से पूरी तरह दूरी बनानी होगी.  ऐसा नहीं है कि वेट लॉस करने के लिए आप बेस्वाद खाना खाएं. आप अपनी पसंद का खाना घर पर ही बनवा कर खा सकते हैं.  इसके अलावा वेट लॉस करने के लिए शहनाज ने नॉनवेज की मक्खन, चॉकलेट और आइस क्रीम से भी पूरी तरह परहेज किया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी