बस इस मशीन में फूंक मारो, AI से लैस Breathalyzer तुरंत बता देगी कोविड है या नहीं...

यह उसी तरह का उपकरण है, जिसका इस्तेमाल पुलिस सांस में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने के लिए करती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नयी दिल्ली:

10 मई (भाषा) वैज्ञानिकों ने लेजर आधारित और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) से लैस एक नयी ‘ब्रीथलाइजर' (breathalyzer) जांच विकसित की है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह बेहद सटीकता से रीयल टाइम में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगा सकता है.

यह उसी तरह का उपकरण है, जिसका इस्तेमाल पुलिस सांस में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने के लिए करती है.

अमेरिका स्थित कोलोरैडो बोल्डर यूनिवर्सिटी के एक दल ने कोविड की जांच के लिए नये विकसित किये गये ‘ब्रीथलाइजर' से चिकित्सकीय जांच में क्रांति आने की उम्मीद जताई है.

इस उपकरण में, एक अणु को दूसरे अणु से अलग करने के लिए लेजर प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है.

Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : पीरियड्स के दौरान हो रही है हैवी ब्लीडिंग? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती हैं वजहें

विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र और अध्ययन के प्रथम लेखक छिहोंग लियांग ने कहा, ‘‘हमारे अनुसंधान के नतीजे कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एक वैकल्पिक और तीव्र उपाय तथा रोग का पता लगाने की इसकी उल्लेखनीय क्षमता को प्रदर्शित करते हैं.''

मई 2021 से जनवरी 2022 के बीच अध्ययन दल ने विश्वविद्यालय के 170 छात्रों के नमूने एकत्र किये, जिनकी 48 घंटे पहले पीसीआर (पोलीमेरेज चेन रिएक्शन) जांच की गई थी.

Advertisement

इनमें से आधे नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई और नमूना एकत्र करने से लेकर इसके नतीजे आने तक की प्रक्रिया में एक घंटे से कम वक्त लगा.

Heart Attack In The Gym: Medical Diagnostic Before Starting Gym | Dr Vikas Thakran (Cardiology)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?