वैज्ञानिकों ने ढूंढा कैंसर से बचाव के लिए सेल्स के इस्तेमाल का नया तरीका, क्या वाकई कारगर है ये?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है.

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है, जो टेलोमेयर नामक संरचनाओं पर केंद्रित है. टेलोमेयर गुणसूत्रों (Chromosomes) के सिरे पर मौजूद सुरक्षात्मक आवरण होते हैं, जो कोशिकाओं को कैंसर से बचाने में मदद कर सकते हैं. टेलोमेयर उम्र बढ़ने और कैंसर रोकने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ये धीरे-धीरे छोटे होते जाते हैं. जब टेलोमेयर बहुत छोटे हो जाते हैं, तो वे सेल्स को विभाजन रोकने का संकेत देते हैं. यह एक प्राकृतिक सुरक्षा प्रक्रिया है, जो कैंसर को फैलने से रोकती है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार यह जानकारी सिडनी स्थित चिल्ड्रन मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) के एक अध्ययन में सामने आई है.

यह भी पढ़ें: बॉडी फैट घटाने का सोच रहे हैं, तो दिन में इन 5 फलों में कोई 2 जरूर खाना शुरू कीजिए

स्टडी में क्या सामने आया?

सीएमआरआई के जीनोम इंटेग्रिटी यूनिट के टोनी सेसारे के अनुसार, "हमारे डेटा से पता चलता है कि टेलोमेयर बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं. वे स्ट्रेस पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं और उम्र बढ़ने जैसी दिखने वाली सेलुलर प्रतिक्रिया को शुरू कर देते हैं. वे ऐसा कैंसर से बचने के लिए करते हैं."

Advertisement

इस शोध में, सेसारे और उनकी टीम ने जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर यह समझने का प्रयास किया कि टेलोमेयर कैंसर से बचाव में सक्रिय भूमिका कैसे निभाते हैं. यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

टोनी सेसारे के अनुसार, "अधिकतर लोग मानते हैं कि टेलोमेयर सिर्फ निष्क्रिय रूप से छोटे होते जाते हैं. लेकिन, हमारा शोध बताता है कि वे सक्रिय रूप से कोशिकाओं की सुरक्षा भी करते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या वाकई मखाना और मिश्री साथ खाने से ये 5 स्वास्थ्य समस्याएं खत्म हो जाती हैं? जानें क्या होते हैं फायदे

Advertisement

टेलोमेयर कोशिका चक्र को रोककर या कोशिकाओं को खुद से मरने के लिए प्रेरित करके, उन कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद करते हैं जिनमें गुणसूत्र डैमेज हो जाते हैं. इस खोज से टेलोमेयर का एक नया कैंसर-रोधी कार्य सामने आया है, जो पहले ज्ञात नहीं था."

सेसारे के अनुसार, इस खोज से कैंसर के नए उपचारों की राह खुल सकती है. अगर टेलोमेयर को टारगेट कर कैंसर सेल्स को नष्ट कराया जाए, तो यह एक प्रभावी उपचार रणनीति बन सकती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन  के अनुसार, 2022 में लगभग 2 करोड़ नए कैंसर मामलों का पता चला और 97 लाख लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई. आंकड़ों के अनुसार, प्रत्येक 5 में से 1 व्यक्ति को अपनी लाइफ में कैंसर होने की संभावना रहती है, जबकि लगभग हर 9 पुरुषों में से 1 और हर 12 महिलाओं में से 1 इस बीमारी से जान गंवा देता है.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gurugram Home Buyers: खुशखबरी! ओरिस होम बायर्स को मिलने लगे घर, शर्त जान लें | Delhi High Court