वैज्ञानिकों ने की डिप्रेशन के छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स की खोज

वैज्ञानिकों ने पहली बार डिप्रेशन को छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स या "बायोटाइप्स" में वर्गीकृत किया है, साथ ही उन उपचारों की भी पहचान की है, जो इनमें से तीन सबटाइप्स के लिए कारगर हो सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

वैज्ञानिकों ने पहली बार डिप्रेशन को छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स या "बायोटाइप्स" में वर्गीकृत किया है, साथ ही उन उपचारों की भी पहचान की है, जो इनमें से तीन सबटाइप्स के लिए कारगर हो सकते हैं.अमेरिका के स्टैनफोर्ड मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मशीन लर्निंग के साथ मिलकर मस्तिष्क इमेजिंग डिप्रेशन और चिंता के सबटाइप्स का पता लगाया जा सकता है. इसे नेचर मेडिसिन पत्रिका में भी प्रकाशित किया गया है.

Advertisement

मरीजों के मस्तिष्क चित्रों को एक साथ लाने के लिए क्लस्टर विश्लेषण नामक मशीन लर्निंग पद्धति का उपयोग करते हुए, टीम ने शोध किए गए मस्तिष्क क्षेत्रों में गतिविधि के छह पैटर्न की पहचान की. स्टैनफोर्ड मेडिसिन के सेंटर फॉर प्रिसिजन मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस की निदेशक लीन विलियम्स ने कहा, ''रोगियों को उपचार से मिलान करने के लिए बेहतर तरीकों की आवश्यकता है.''

कितनी होगी आपके बच्चे की लंबाई? इन फैक्टर्स पर निर्भर करती है इंसान की हाइट? जानें साइंटिफिक फैक्ट्स

शोध में पाया गया कि मस्तिष्क के संज्ञानात्मक क्षेत्रों (काग्निटिव एरिया) में अति सक्रियता की विशेषता वाले एक सबटाइप्स वाले रोगियों ने अन्य बायोटाइप वाले रोगियों की तुलना में एंटीडिप्रेसेंट वेनलाफैक्सिन (आमतौर पर एफेक्सर के रूप में जाना जाता है) के प्रति सबसे अच्छी प्रतिक्रिया का अनुभव किया. वहीं दूसरे सबटाइप्स वाले वे लोग, जिनके मस्तिष्क में विश्राम के समय अवसाद और समस्या-समाधान से जुड़े तीन क्षेत्रों में गतिविधि का स्तर अधिक था, उनमें व्यवहारिक टॉक थेरेपी के साथ लक्षणों का बेहतर निवारण हुआ.

Advertisement

टीम ने पाया कि मस्तिष्क सर्किट में आराम के समय गतिविधि का स्तर कम वाले तीसरे सबटाइप्स वाले लोगों में अन्य प्रकार के लोगों की तुलना में टॉक थेरेपी के साथ उनके लक्षणों में सुधार होने की संभावना कम थी. हमारी जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब हम यह प्रदर्शित करने में सक्षम हुए हैं कि डिप्रेशन को मस्तिष्क के कामकाज में विभिन्न व्यवधानों द्वारा समझाया जा सकता है. विलियम्स ने कहा, "हमारी जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब हम यह प्रदर्शित करने में सक्षम हुए हैं कि डिप्रेशन को मस्तिष्क के कामकाज में विभिन्न व्यवधानों द्वारा समझाया जा सकता है.''

Advertisement

हाल ही में प्रकाशित एक अन्य शोध में विलियम्स और उनकी टीम ने दिखाया कि एफएमआरआई मस्तिष्क इमेजिंग का उपयोग करने से डिप्रेशनरोधी उपचार के प्रति प्रतिक्रिया देने वाले व्यक्तियों की पहचान करने की उनकी क्षमता में सुधार होता है. विलियम्स ने कहा, ''वह और उनकी टीम अब इमेजिंग अध्ययन का विस्तार कर रही है, ताकि इसमें और अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके. हमारे काम का लक्ष्य यह पता लगाना है कि हम इसे पहली बार में कैसे सही कर सकते हैं.''

Advertisement

लंबाई बढ़ाने के लिए 5 योगासन | 5 Yoga Poses To Increase Height | Sharanya Chawla | Mahua

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal के Lakshmikanta Pur में बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई | India@9 | NDTV India
Topics mentioned in this article