इजैक्युलेशन की सही उम्र क्या है? कॉन्शियस इजैक्यूलेशन और नाइट फॉल में अंतर, एक्सपर्ट से समझें इसके मायने

Right Age of Ejaculation: बढ़ती उम्र में बच्चों के शरीर में कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जिनसे वे अक्सर कम उम्र के लड़के घबरा जाते हैं, जिसमें से एक है इजैक्यूलेशन की समस्या, जिसे नाइट फॉल या स्वप्नदोष भी कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जिनसे छोटी उम्र के लड़के भी घबरा जाते हैं.

Ejaculation In Boys: प्यूबर्टी की बात आती है या फिर बात है शारीरिक बदलावों की लड़कियों की फिक्र सब से पहले होती है लेकिन लड़कों की चिंता कम हो की जाती है. जब कि सच ये है कि जिस तरह लड़कियां बहुत सारे बदलावों से गुजरती हैं, उसी तरह लड़के भी इस उम्र में बहुत से बदलाव से गुजरते हैं. कुछ बदलाव ऐसे होते हैं जिन से छोटी उम्र के लड़के भी घबरा जाते हैं, जिसमें से एक है इजैक्यूलेशन की समस्या. जिसे नाइट फॉल या स्वप्नदोष भी कहते हैं. ये बदलाव लड़कों में कब से शुरू हो जाती है और, क्या ये नॉर्मल है. इस बार में सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा ने एनडीटीवी के साथ जरूरी जानकारी साझा की.

यह भी पढ़ें: एक चम्मच शहद में चुटकीभर काली मिर्च मिलाकर खाना शरीर के लिए चमत्कारिक औषधी, इन स्वास्थ्य समस्याओं से मिलेगी राहत

इजैक्यूलेशन की सही उम्र | Right Age Of Ejaculation In boys

दो तरह से होता है इजैक्यूलेशन

इजैक्युलेशन का अर्थ है वीर्य यानी कि स्पर्म का शरीर से बाहर आ जाना. डॉ. निधि झा के मुताबिक इजैक्यूलेशन भी दो किस्म का होता है. एक होता है कॉन्शियस इजैक्यूलेशन. इसकी उम्र होती है 12, 13 या 14 साल के आसपास की और एक होता है नाइट फॉल, जो बिना जाने हो जाता है. आमतौर पर नाइट फॉल सोते-सोते होता है. नाइट फॉल नौ से दस साल के लड़कों में शुरू हो सकता है.

Advertisement

इस तरह करें बच्चों को सपोर्ट

नाइट फॉल होने पर बच्चा चौंक भी सकता है. वो ये देखकर घबरा सकता है कि सोते-सोते उस के अंडरगारमेंट्स पर किस तरह के दाग आ गए या वो गीले हो गए. ऐसे समय में पेरेंट्स को लड़कों को इस बारे में बताना चाहिए. खासतौर से पिता को इस बारे में बेटे से बात करना चाहिए और उन्हें इस बारे में मेंटली प्रिपेयर करना चाहिए. इस दौर में बच्चे को सही काउंसलिंग की जरूरत होती है. जिसमें पेरेंट्स को उसकी मदद करना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेहरे की ढीली त्वचा पर कसावट लाने के लिए इन असरदार घरेलू चीजों को लगाएं, लटकती स्किन होने लगेगी टाइट

Advertisement

क्या नाइट फॉल चिंताजनक होता है?

डॉ. निधि झा के मुताबिक नाइट फॉल अगर सामान्य रूप से हो रहा है तो चिंता की जरूरत नहीं है. बल्कि ये एक पॉजीटिव साइन है कि आप के बच्चे के हार्मोन सही दिशा में काम कर रहे हैं और बच्चे की फिजिकल ग्रोथ सही डायरेक्शन में जा रही है.

Advertisement

Video: प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...