How to Get Pink Lips Naturally at Home: काले पड़े होंठ (Lips) चेहरे की सुंदरता और व्यक्तित्व पर खराब असर डालते हैं. होंठ के काले (Why my lips are turning black?) पड़ने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें स्मोकिंग, बॉडी में न्यूट्रिशन की कमी और केमिकल वाले लिप प्रोडक्ट्स का यूज शामिल हैं. कभी कभी बहुत धूप में ज्यादा देर रहने से बॉडी में मेलेनिन ज्यादा बनने लगता है जिससे स्किन और होंठ का रंग गहरा (Dark lips) हो जाता है. होंठ की देखभाल (Lip care) के लिए बाजार में बहुत तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ साथ होंठों को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे घरेलू उपाय जिनसे होंठ की रंगत खिल उठेगी (Home remedies for Lips). तो देर किस बात की होठों की रंगत संवार देंगे ये उपाय, जानते हैं इनके बारे में.
होंठों को नर्म और गुलाबी बनाने के घरेलू उपाय | How to Get Pink Lips Naturally: काले होंठों को कैसे बनाएं गुलाबी, नर्म और खूबसूरत, अपनाएं ये 4 जादुई घरेलू नुस्खे
कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो होंठ की रंगत निखारने में मदद करता है. कोकोनट ऑयल लगाने से इसमें मौजूद फैटी एसिड होंठ को हेल्दी और हाइड्रेट रखता है. इसके साथ ही सूर्य की नुकसान पहुंचाने वाली किरणों से भी बचाता है. रात में सोने के पहले होंठों पर अच्छे से कोकोनट ऑयल अप्लाई करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बच्चा खाना नहीं खाता है तो क्या करना चाहिए? जानिए बच्चों को क्या खिलाने से भूख बढ़ती है | How to Increase Kids Appetite
लेमन जूस
लेमन जूस न सिर्फ स्किन के दाग धब्बों को कम करता है लेकिन होंठ के कालेपन को भी कम करता है. लिप केयर के लिए लेमन जूस में पिसी हुई चीनी मिलाकर होंठ पर अप्लाई करना चाहिए और इसे कुछ समय बाद हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर लेना चाहिए. इसे वीक में दो से तीन बार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : हवा के बिना 3 मिनट, खाने के बिना 3 हफ्ते और पानी के बिना कितने दिन जिंदा रह सकते हैं आप? एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए
हल्दी और मलाई
हल्दी और मलाई होंठ से कालापन दूर करने का कारगर उपाय है. रात में सोने से पहले मलाई में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर उसे होंठ पर अप्लाई करें और फिर रगड़कर साफ करें. हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन के इन्फेक्शन को दूर करता है.
रोज वाटर और केसर
रोज वाटर और केसर के यूज से भी होंठों के कालेपन को दूर करने मे मदद मिल सकती है. हर दिन सोने से पहले रोज वाटर होंठ पर लगाने से कुछ दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा. केसर को कच्चे डाल कर रखें और थोड़ी देर बाद उसे पीसकर होंठ पर लगाएं. इससे होंठ की रंगत खिल उठेगी.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)