Perfect Parenting! बच्‍चों को परफेक्ट बनाने के चक्कर में पेरेंट्स हो रहे तनाव, चिंता और डिप्रेशन का शिकार, शोध में चौकाने वाला खुलासा

Perfect Parenting: विशेष रूप से माता पिता का मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार उनके बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. यदि बच्चों में कोई मानसिक स्वास्थ्य विकार है तो माता पिता काफी परेशानी महसूस करते हैं, इसमें उनके बच्चों को अपमानित करने, आलोचना करने, शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की संभावना अधिक होती है.''

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Why do some parents pressure their kids to be perfect : अपने बच्चों को परफेक्ट बनाने के दबाव में अक्सर माता पिता और उनके बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

How to Raise Happy and Successful Children: अपने बच्चों को परफेक्ट (Perfect Child) बनाने के सामाजिक दबाव में माता पिता (parents) को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बच्चों में भी तनाव, चिंता और अवसाद (depression) से पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है. एक शोध में यह बात सामने आई है. अपने बच्चों को परफेक्ट बनाने के दबाव में अक्सर माता पिता और उनके बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

सभी चाहते हैं कि उनका बच्चा परफेक्ट बने, अपने बच्चे को स्मार्ट बनाने की होड़ में पेरेंट्स हो रहे तनाव का शिकार

ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बारे में खुलासा किया. इस शोध में अमेरिका के 700 से अधिक पेरेंट्स ने भाग लिया. सर्वेक्षण में 57 प्रतिशत माता पिता ने यह माना कि वह इस चीज से प्रभावित हैं.

बच्चे को स्मार्ट बनाने के चक्कर में बढ़ रहा तनाव

अध्ययन में बताया गया है कि माता पिता की नाराजगी आंतरिक और बाहरी अपेक्षाओं से जुड़ी हुई है. इसमें यह बात भी शामिल है कि वह कैसा महसूस करते हैं. साथ ही उनकी चिंता में जीवनसाथी के साथ संबंध बनाने और घर को साफ सुथरा रखने का निर्णय शामिल है.

जहां बैठते हैं वहां लग जाता है बालों का ढेर, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो रोक सकते हैं बालों को झड़ना

अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ताओं में से एक और ओहायो स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एसोसिएट क्लिनिकल प्रोफेसर केट गॉलिक ने कहा, "'परफेक्ट पेरेंटिंग' का भ्रम इंसान को कमजोर कर सकती हैं."

बच्चों से हैं बहुत उम्मीदें

चार बच्चों की कामकाजी मां के रूप में अपने अनुभव के आधार पर यह शोध करने वाली गॉलिक ने कहा, ''मुझे लगता है कि सोशल मीडिया ने वास्तव में इस पैमाने को ऊपर उठा दिया है. माता पिता के रूप में हमें बच्चों से बहुत उम्मीदें हैं. हमारे बच्चों को क्या करना चाहिए, इसके बारे में हम बहुत कुछ सोचते हैं. फिर, दूसरी तरफ आप अपनी तुलना अन्य लोगों और अन्य परिवारों से कर रहे हैं.''

Advertisement

गेहूं के आटे में मिलाएं ये तीन आटे, हो जाएगा कमाल, हड्डियां होंगी मजबूत, घुटनों का दर्द होगा फुर्र, घटेगा वजन, मिलेंगे कई और फायदे

''विशेष रूप से माता पिता का मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार उनके बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. यदि बच्चों में कोई मानसिक स्वास्थ्य विकार है तो माता पिता काफी परेशानी महसूस करते हैं, इसमें उनके बच्चों को अपमानित करने, आलोचना करने, शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की संभावना अधिक होती है.''

अध्ययन में बताया गया है कि माता पिता की नाराजगी आंतरिक और बाहरी अपेक्षाओं से जुड़ी हुई है.

दूसरी ओर, माता पिता के साथ बिताया गया गुणवत्तापूर्ण समय बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों जैसे चिंता और अवसाद को काफी हद तक कम कर सकता है.

Advertisement

पेरेंट्स को क्या करना चाहिए 

अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि माता पिता बच्चों के साथ अपने संबंधों को बढ़ावा दें और सक्रिय रुप से उनकी बातें सुनें. साथ ही नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलें और बच्‍चों को लेकर अपनी अपेक्षाओं पर विचार करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article