अक्सर गैस और पेट दर्द हो तो इन 2 मसालों से बनाएं काढ़ा, पेट को मिलेगा तुरंत आराम, Gas के लिए है रामबाण

Natural Gas Relief Remedies: पेट की गैस का इलाज घर पर आसानी से किया जा सकता है. हमारे पास एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा है जो पेट दर्द, गैस और एसिडिटी का तुरंत खात्मा करने के लिए काफी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Gas Relief Remedies: जीरा और अतीस पेट के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

Indigestion Home Remedies: बहुत से लोग पेट की गैस और पेट दर्द से अक्सर परेशान रहते हैं. खासकर गर्मियों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. गर्म मौसम में खाना पचाना सभी के लिए आसान नहीं होता है. गैस और एसिडिटी का कोई एक कारण नहीं है. ये बाहर का खाना खाने, ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाने, कम पानी पीने और कई बार भूखा रहने से भी हो सकता है. गैस या एसिडिटी (Acidity) होने पर पेट फूला हुआ महसूस होता है और सीने मे जलन भी हो सकती है. हालांकि गैस के घरेलू उपचार मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे घरों में दो ऐसे मसाले हैं जिनको पीसकर चूर्ण के रूप में खाने पर ये पेट को आराम पहुंचाते हैं. गैस और एसिडिटी (Gas And Acidity) ही नहीं पेट दर्द के लिए भी ये रामबाण माना जाता है. यहां हम आपको गैस से छुटकारा पाने के लिए घर पर काढ़ा बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

पेट की गैस के लिए चूर्ण कैसे बनाएं? | How To Make Powder For Stomach Gas?

गैस और एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए हमारे किचन में दो मसाले मौजूद हैं. अगर आपके घर में उपलब्ध न हों तो वे मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. अतीस और जीरा दो ऐसे मसाले हैं जो पेट के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं.

  • सबसे पहले आपको जीरे को तवे में भूनना है.
  • जब जीरा भून जाए तो इसे एक बर्तन में ले और कुछ कच्चा जीरा मिला दें.
  • अब इसमें अतीस को पीसकर मिलाएं.
  • इस पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें
  • जब भी गैस, एसिडिटी और पेट दर्द सताए तो निकालें और पानी के साथ खा लें.

अतीस के पेट के लिए फायदे | Benefits of Ateesh For The Stomach

अतीस सभी पाचन समस्याओं के लिए एक अचूक उपाय है. पेट फूलना, गैस, कब्ज और पेट दर्द के लिए इसे लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इस जड़ी-बूटी का एंटासिड गुण पेट में एसिड बनने से रोकता है जिससे अपच, अल्सर, गैस्ट्राइटिस का इलाज होता है और शरीर में पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण को बढ़ावा मिलता है.

Advertisement

सुबह पेट साफ नहीं होता, तो इस एक चीज को दूध या पानी में मिलाकर कर लें सेवन, 2 मिनट में निकल जाएगी पेट की गंदगी

Advertisement

जीरे के पेट के लिए फायदे | Benefits of Cumin For The Stomach

जीरे में पाया जाने वाला थाइमोल नामक एक विशेष यौगिक गैस्ट्रिक ग्रंथि के स्राव को उत्तेजित करता है. यह आपके आंत को हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन, फैट और शुगर जैसे जटिल पोषक तत्वों को तोड़ने में मदद करता है और अपच, दस्त और मतली जैसी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर रखता है.

Advertisement

अपच और गैस के लिए नुस्खा नंबर 2

अजवाइन, हींग, अतिविषा, अदरक, काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर चूर्ण बना लें. अपच का इलाज करने के लिए दिन में एक बार गुनगुने पानी के साथ इसकी एक चुटकी लें.

Advertisement

फेफड़ों में जमा गंदगी को साफ करने के लिए रामबाण हैं ये 5 तरीके, Lungs Detox के साथ स्ट्रॉन्ग भी बनेंगे

Constipation! कब्ज से तुरंत राहत! कभी नहीं होगी कब्ज अगर खाएंगे ये | कब्ज का रामबाण इलाज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check