बेकार समझकर आप भी फेंक देते हैं पपीते के बीज तो पढ़ें ये खबर

काले रंग के ये बीज कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. हालांकि इनको डायरेक्ट नहीं खाया जा सकता, क्योंकि इनकी स्वादा कसैला होता है. लेकिन इनका इस्तेमाल कई अन्य तरीकों से कर के इनका सेवन किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Benefits Of Papaya Seeds: जब भी बात अच्छे खान-पान की आती है तो हम अपनी डाइट में फ्रूट्स को जरूर शामिल करते हैं. ये सभी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसी तरह का एक फल है पपीता. इसका सेवन पेट का स्वास्थ्य के लिए लाभदायी माना जाता है. सुबह खाली पेट इसको खाने से डाइटजेशन और मोशन दोनों ही दुरूस्त रहते हैं. कई लोग इसका इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर भी करते हैं. लेकिन हर कोई इसके बीजों को निकालकर फेक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बेकार समझ कर फेंके जाने वाले ये बीज भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने में किया जा सकता है. तो आइए पहले जान लेते हैं इसके बीजों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में. 

Photo Credit: iStock

पपीते के बीजों के फायदे 

काले रंग के ये बीज कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. हालांकि इनको डायरेक्ट नहीं खाया जा सकता, क्योंकि इनकी स्वादा कसैला होता है. लेकिन इनका इस्तेमाल कई अन्य तरीकों से कर के इनका सेवन किया जा सकता है. इन बीजों को धूप में सुखाकर पीस लें और फिर इसके पाउडर का सेवन किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इनको खाने से होने वाले फायदे क्या हैं.

क्या आप भी हो रही है ये दिक्कत, हो सकती है Anxiety, यह है लक्षण और कारण

दिल के लिए 

दिल हमारे शरीर के नाजुक अंगों में से एक है. इसलिए जरूरी है कि हम इसका खास ख्याल रखें. पपीते के बीज दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं और साथ ही यह बल्ड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होते हैं. 

Advertisement

सूजन के लिए 

 शरीर में हुई सूजन को दूर करने में भी पपीते के बीज बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इनमें पाया जाने वाला एल्कलॉइड, फ्लेलोनॉइड और विटामिन सी सूजन को कम करने में लाभदायी साबित हो सकता है. 

Hair Fall रोकने और आसानी से Hair Growth बढ़ाने के लिए इस वजह से फेमस और कारगर है त्रिफला, यूं करें इस्तेमाल

Advertisement

स्किन के लिए 

स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी यह बीज लाभदायी होते हैं. यह एंटी एजिंग का काम करते हैं और स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाने में मदद करते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article