OMG ! रात को काम कर के सोया लड़का सुबह उठा तो एक आंख थी गायब, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

21 साल के माइक की एक गलती ने उनकी आंख की रोशनी छीन लीं. काम के बाद वो रात में गहरी नींद में सो गया और जब वह सुबह उठा तो उसकी एक आंख गायब थी...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रात भर में आंख को खा गया कीड़ा.

सोचिए कि आप रात में सोए और सुबह उठे तो आपको कुछ दिखाई ना दें. सोचकर ही कितना डर लग रहा है ना? आंखे हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगो में से एक होती है. इसलिए इनका विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. एक छोटी सी गलती से आपको किसी भयंकर बीमारी की चपेट में ला सकती है. ऐसा ही हुआ 21 साल के एक लड़के के साथ . काम के बाद थककर ये लड़का रात में गहरी नींद में सो गया और जब वह सुबह उठा तो उसकी एक आंख गायब थी. दरअसल उसकी आंख को एक कीड़े ने खा लिया था (Flesh- Eating Parasite). यह मामला अमेरिका ( America) के फ्लोरिडा का है. जहां 21 साल के युवक Michael Krumholz रात में (A man lost vision in one eye due to a rare flesh-eating parasite ) लेंस लगाकर सो गया और सुबह जब वह उठा तो उसे पता लगा कि उसकी एक आंख गायब है.

कीड़े ने खाली आंख ( Flesh- Eating Parasite):

खबरों के मुताबिक माइक 7 सालों से कॉन्टैक्ट लेंस लगा रहा था. एक दिन वो काम से थक गया और बिना लेंस निकाले ही सो गया. कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद उसे रात में निकालकर ही सोना चाहिए, मगर काम की थकान में वो ऐसा करना भूल गया. जिसके चलते अकान्थमोबिया केराइटिस नाम के परजीवी ने उसकी आंख को खा लिया. अकान्थमोबिया केराइटिस एक मांसाहीर पैरासाइट है जिसकी वजह से आंखो की रोशनी चली जाती है. ऐसा ही हुआ माइक के साथ भी. 

Summer Eye Care: गर्मियों में आंखों का पानी जल्दी सूखने से हो जाती है Dry Eye की परेशानी, बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Advertisement

सुबह जब माइक उठा तो उसकी आंख में भयंकर दर्द हुआ. जब वह डॉक्टर्स के पास पहुंचा तो उसको पता लगा कि उसकी आँख को पैरासाइट ने खा लिया है. डॉक्टर ने इसका कारण भी बताया है. डॉक्टर ने बताया कि जब आप लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं और उसे लगाकर सो जाते हैं तब ऐसा होता है. हालांकि यह बहुत ही रेयर घटना है, लेकिन माइक इसका शिकार हो गए.

Advertisement

11 साल के लड़के के टखने में लगी चोट बनी मौत का कारण, मांस खाने वाले बैक्टीरिया का हुआ था शिकार

Advertisement

कॉनटैक्ट लेंस लगाते समय ना करें ये गलतियां ( Contact Lense Precautions):

कई बार लोग चश्मा लगाने से बचने के लिए कॉन्टैक्स लेंस का उपयोग करते हैं, लेकिन उनको कई बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. जैसे-

Advertisement
  • लेंस को लगाकर कभी सोना नही है, उसे सोने से पहले निकाल दें.
  • नहाते वक्त भी लेंस को नहीं लगाना चाहिए.
  • कई बार लोगों को लेंस लगाने के बाद आंखो में लालिमा जैसी परेशानी होती है, इस अवस्था में लेंस लगाने से बचें.
  • इसके अलावा आपको अपनी आंखों की देखभाल करने के लिए क्या करना चाहिए जानने के लिए यहां क्लिक करें.
     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India