Ayurvedic Remedies for Sore Throat: सर्दियों में गले की खराश से रहते हैं परेशान? इन 7 असरदार आयुर्वेदिक उपायों से मिल सकती है राहत

गले में खराश होना एक आम समस्या है और इसे आसानी से ठीक भी किया जा सकता है. हालांकि इस को नजरअंदाज करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं गले की खराश से राहत दिलाने वाले कुछ लाजवाब आयुर्वेदिक उपाय जो दिलाएंगे राहत.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सर्दियों में गले में खराश होना एक आम समस्या है.

Natural Remedies For Sore Throat: सर्दी का मौसम अपने साथ जितने फायदे लेकर आता है उतना ही इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में अक्सर सर्दी जुकाम या पॉल्यूशन के कारण बहुत सारे लोगों को गले में खराश की परेशानी रहती है. गले में खराश होना एक आम समस्या है और इसे आसानी से ठीक भी किया जा सकता है. हालांकि इस को नजरअंदाज करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं गले की खराश से राहत दिलाने वाले कुछ लाजवाब आयुर्वेदिक उपाय जो चुटकियों में आपके गले की खराश को दूर कर देंगे.

Home Remedies for Sore Throat | गले की खराश के लिए घरेलू उपाय

Photo Credit: iStock

1. मुलेठी

सर्दियों में गले के लिए मुलेठी रामबाण इलाज है. जब भी आपको गले में दर्द हो या खराश सताए तो मुलेठी चबाएं. अगर आप सीधा मुलेठी नहीं खाना चाहते तो इसे चाय में डालकर भी पी सकते हैं. मुलेठी खाने से आपके गले की खराश में काफी हद तक फायदा मिलेगा.

2. अदरक और शहद

अक्सर सर्दी जुकाम होने पर हमें अदरक वाली चाय पीने की सलाह दी जाती है. वो इसलिए क्योंकि अदरक गले को आराम देने का काम करता है और जब अदरक शहद के साथ मिल जाता है तो फायदा दुगना हो जाता है. खराश दूर करने के लिए गर्म पानी में आप एक चम्मच शहद और अदरक के टुकड़े को डाल कर अच्छे से उबाल लें और फिर ये पानी पिएं. ये पानी पीने से आपको खराश में काफी ज्यादा आराम मिलेगा.

Advertisement

Photo Credit: iStock

Photo Credit: iStock

3. नमक पानी का गरारा

सर्दी में जब भी सूखी खांसी और गले की खराश परेशान करती है तो सबसे आसान और सबसे पहला इलाज जो ज़हन में आता है वो है नमक और पानी का गरारा. ये सबसे आसान और इफेक्टिव होम रेमेडीज़ में से एक है. इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालें और पानी पी लें.ऐसा करने से आपको खराश से राहत मिलेगी.

Advertisement

4. नमक, हल्दी और गर्म पानी

हल्दी ढेरों बीमारियों का इलाज है और जब बात गले की आती है तो हल्दी रामबाण इलाज की तरह काम करती है. अगर आपके गले में खराश है तो आप एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीएं. हल्दी हर तरह के इंफेक्शन से लड़ने में आपकी मदद करती है और इसका सेवन करने से जल्द आराम मिलता है.

Advertisement

5. लौंग

थोड़ा सा सेंधा नमक और लौंग का एक टुकड़ा लेकर खाएं. लौंग खाने से आपको गले की खराश में काफी हद तक राहत मिलेगी और गले का दर्द भी छू हो जाएगा.

Advertisement

Photo Credit: iStock

6. लहसुन

लहसुन में एंटीबक्टीरियल क्वालिटीज पाई जाती हैं जो गले की खराश और गले के दर्द को दूर करने में काफी असरदार है. सर्दियों में ज्यादातर लोग लहसुन का सेवन करते हैं क्योंकि ये सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. आप चाहें तो कच्ची लहसुन खा सकते हैं या फिर इसे भून कर भी खाया जा सकता है.

7. तुलसी और शहद की चाय

सर्दियों में अक्सर अदरक की चाय पीने से फायदा होता है ये तो आपने सुना होगा लेकिन गले में खराश की समस्या हो तो आप तुलसी और शहद की चाय भी पी सकते हैं. दरअसल तुलसी और शहद दोनों ही बरसों से आयुर्वेदिक औषधि का अहम हिस्सा रहे हैं. गले में खराश हो या फिर कफ सूख जाए तो ऐसे में तुलसी और शहद की चाय आप को राहत दिलाने का काम करती है. शहद में एंटीफंगल क्वालिटी मौजूद हैं जो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम को ठीक करने में आपकी मदद करती हैं.

Thalassaemia: मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया....

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने पूरा किया कश्मीर के Amir Lone का सपना, कहा- 'मुफ्त Coaching दी जाएगी'