अमेरिका में मैरीलैंड के केव्स वैली गोल्फ क्लब में पिछले हफ्ते बीएमडब्लू चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. फाइनल राउंड में ब्रिटिश गोल्फर टॉमी फ्लीटवुड ने शॉट लगाया तो बॉल होल के पास जाकर रुक गई. फिर बॉल पर मक्खी बैठी और टॉमी मैच जीत गए. इसके बाद बहस छिड़ गई कि क्या वाकई ने मैच जितवाया है.