गोमती जिले में एक महिला के साथ उसके दो पड़ोसियों ने चलती कार में कथित रूप से बलात्कार किया. घटना त्रिपुरेश्वरी मंदिर से दर्शन कर लौटते समय हुई, जहां महिला और युवक साथ में गए थे. पुलिस ने काकराबन चेकपोस्ट पर कार को रोककर आरोपियों और पीड़िता से पूछताछ की.