बिहार में जारी SIR प्रक्रिया के दौरान पहली राजनीतिक दल की आपत्ति भाकपा माले के BLA ने दर्ज कराई है. विश्वकर्मा पासवान ने आरा विधानसभा के मिंटू और मुन्ना पासवान के नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग में आपत्ति की है. मिंटू पासवान को मृत बताकर और मुन्ना पासवान को प्रवासी बताकर ड्राफ्ट सूची से नाम काटे गए थे.