ओडिशा के क्योंझर जिले के बनस्पाल ब्लॉक के सरकारी स्कूल में आठ वर्षीया छात्रा रातभर कक्षा में बंद रही. छात्रा का सिर खिड़की की ग्रिल में फंसा पाया गया, जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने बचाया और अस्पताल ले जाया गया. छात्रा का परिवार गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद उसकी तलाश करता रहा और शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचा.