अब चमगादड़ों में पाया गया Coronavirus का नया वैरियंए 'Neocov', वैज्ञानिक ने किया आगाह

दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के बीच फैलने वाला ‘नियोकोव’ कोरोना वायरस अगर और अधिक म्यूटेट हुआ तो यह भविष्य में मानव के लिए खतरा पैदा कर सकता है. चीन के रिसर्चर्स ने इस बारे में आगाह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस रोग की पहली बार 2012 में सऊदी अरब में पहचान की गई थी.

दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के बीच फैलने वाला ‘नियोकोव' (NeoCov) कोरोनावायरस (Coronavirus) अगर और अधिक म्यूटेट हुआ तो यह भविष्य में मानव के लिए खतरा पैदा कर सकता है. चीन के रिसर्चर्स ने इस बारे में आगाह किया है. यह अध्ययन प्रकाशन से पहले संग्रह कोश बायोआरएक्सआईवी पर हाल में डाला गया है और इसकी समीक्षा की जानी अभी बाकी है. अध्ययन से यह पता चलता है कि नियोकोव ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (MERS) से करीबी रूप से संबद्ध है. विषाणु जनित इस रोग की पहली बार 2012 में सऊदी अरब में पहचान की गई थी.

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा ग्रुप है, जो सामान्य सर्दी जुकाम से लेकर सार्स जैसे रोग का कारण बन सकता है. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज और वुहान यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने यह गौर किया है कि नियोकोव दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के समूह में पाया गया है और यह इन जंतुओं में विशेष रूप से फैलता है. रिसर्चर्स ने इस बात का जिक्र किया कि अपने मौजूदा स्वरूप में नियोकोव मानव को संक्रमित नहीं करता है, लेकिन अगर यह और अधिक म्यूटेट हुआ, तो यह संभवत: नुकसानदेह हो सकता है.

रिसर्चर्स ने कहा, ‘‘इस अध्ययन में हमने अप्रत्याशित रूप से पाया कि नियोकोव और इसके करीबी संबंधी पीडीएफ- 2180-कोव, मानव शरीर में प्रवेश करने के लिए कुछ प्रकार के बैट (चमगादड़) एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम 2 (एसीई 2) का प्रभावी रूप से उपयोग कर सकते हैं.'' एसीई 2 कोशिकाओं पर एक रिसेप्टर प्रोटीन है, जो कोरोना वायरस को कोशिकाओं से जुड़ जाने और संक्रमित करने के लिए प्रवेश बिंदु प्रदान करता है.

सोर्स : एजेंसी

इस तरीके से जान सकते हैं कि आपको Prostate Cancer होगा या नहीं! एक्सपर्ट बता रहे हैं पूरी बात

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

सर्दियों में गुड़ के साथ खाई जाने वाली ये चीजें देती हैं जबरदस्त फायदा, जानें गुड़ के टॉप बेस्ट कॉम्बिनेशन

झड़ रहे हैं बाल और चौड़ी हो रही है मांग, Hair Thinning की समस्‍या दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें, बाल होंगे मजबूत...

Constipation से छुटकारा पाने के लिए 8 अचूक उपाय, पेट को साफ कर Digestion Power भी बढ़ाएंगे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा