मेथी के दानों के साथ इन चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर डाई, 1 हफ्ते में बाल जड़ों से हो जाएंगे काले

Natural Hair Dye: आज के समय में बालों का झड़ना और समय से पहले उनके सफेद होना एक ऐसी परेशानी बन गया है जिससे अमूमन हर कोई परेशान हैं. आज के समय में बालों के सफेद होने और कम होने पर उम्र को दोष नहीं दे सकते हैं, क्योंकि अब कम उम्र में भी लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बालों को काला करने के लिए ये नुस्खा बेहद फायदेमंद.

Natural Hair Dye: आज के समय में बालों का झड़ना और समय से पहले उनके सफेद होना एक ऐसी परेशानी बन गया है जिससे अमूमन हर कोई परेशान हैं. आज के समय में बालों के सफेद होने और कम होने पर उम्र को दोष नहीं दे सकते हैं, क्योंकि अब कम उम्र में भी लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. हालांकि इस परेशानी से निजात पाने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर कलर और हेयर डाई मिलते हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल कई बार आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि इनके एक बार इस्तेमाल के बाद बाल और ज्यादा तेजी से सफेद होने लग सकते हैं. ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए नेचुरल चीजों की तलाश में रहते हैं.  अगर आप भी अपने बालों को नेचुरली तरीकों से काला करना चाहते हैं तो हमारे पास है ऐसा एक लाजवाब नुस्खा जो आपके बालों को जड़ों से काला करने में आपकी मदद करेगा वो भी बिना किसी नुकसान के.

फेस पर चाहिए इंस्टेंट निखार तो केले में मिलाकर लगा लें ये दो चीजें, फिर कभी नहीं जाएंगे पार्लर 

घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई ( Natural Hair Dye Home Remedies)

यह नेचुरल हेयर डाई बेहद उपयोगी है. इसको बनाने के लिए आपको ऐसी चीजों की जरूरत है जो आपके घर में आसानी से मिल जाएंगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और सामग्री.

Advertisement
  • मेथी
  • कलौंजी
  • चाय पत्ती 
  • करी पत्ती 
  • सूखा आंवला 

दांतों पर पीली परत जमने से हंसना हो गया दूभर तो इस एक चीज को 4 तरीकों से लगाना कर दीजिए शुरू, 7 दिनों में दिखेगा फर्क

Advertisement

हेयर डाई बनाने का तरीका 

इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेना है और पानी में डालकर के उबाल लेना है. आप इसमें 1 गिलास पानी डालकर लगभग 10-15 मिनट तक के लिए उबाल लें. इसके बाद इस पानी को छानकर अलग कर लें. अब इस पानी को अपने बालों की जड़ों पर रूई या फिर ब्रश की मदद से लगा लें. इसके साथ ही बालों की जड़ से सिरे तक इसे लगाएं. ये आपके बालों की नेचुरली कलर देने में मदद करेगा. वहीं अगर आप मेंहदी लगाते हैं तो आप मेंहदी की पत्तियों को पीसकर इसमें मिला कर भी इसको सिर पर लगा सकते हैं. अपने बालों को नेचुरली काला करने के लिए हफ्ते में 1 बार इस नु्स्खे को जरूर आजमाएं ये आपके सफेद बालों को जड़ से काला कर देगा. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Drone पर फेंका डंडा...देखिए हमले के बाद मौत के करीब कैसे पहुंचा याह्या