शाम होते हैं मच्छरों का आतंक करने लगता है परेशान, तो इन नेचुरल उपायों को आजमाएं, मच्छरों को घर के अंदर घुसने से रोकने में बेहद मददगार

how to protect yourself from mosquito bites: मच्छरों को घर से भगाने के लिए लोग मार्केट से बहुत से मॉस्किटो रिपेलेंट लेकर आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कुछ घरेलू उपायों की मदद से मच्छरों को घर में घुसने या मच्छरों के काटने से बचाव किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How do you stop mosquitoes bite: अदरक और लहसुन का रस मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है.

Natural Mosquito Repellent: गर्मी और गंदगी बढ़ने पर मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगता है. मच्छरों का काटना न केवल स्किन को खराब करता है बल्कि ये मच्छरों से होने वाली बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को भी जन्म दे सकता है. मच्छर गर्मियों के मौसम में हमारे घरों में आकर हमारे चारों तरफ उड़ते रहते हैं. मच्छरों के काटने से स्किन पर लाली और जलन जैसा महसूस होता है. ऐसे में बहुत से लोग सवाल करते हैं कि मच्छरों को कैसे भगाएं, घर से मच्छरों के भगाने के घरेलू उपाय क्या हैं? अगर आप आप भी मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं, तो यहां हम कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.

मच्छरों को घर से भगाने के नेचुरल तरीके | Natural Ways To Drive Mosquitoes Away From Home

1. नीम के पत्ते: नीम के पत्ते मच्छरों को भगाने में मददगार हैं. नीम के पेड़ के पत्तों को अपने कमरे के आस-पास रखें या फिर उन्हें पीसकर उनके रस को अपनी त्वचा पर लगाएं.

2. लौंग: लौंग का तेल या लौंग के पौधे को घर के आस-पास रखने से मच्छर दूर रहते हैं. लौंग को घर में जलाने से भी मच्छरों का प्रकोप कम हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई हो जाता है? जानिए सेहत के लिए इनके फायदे और नुकसान

Advertisement

3. अदरक का रस: अदरक का रस भी मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है. अदरक के ताजगी भरे रस को त्वचा पर लगाने से मच्छर दूर रहते हैं.

Advertisement

4. तुलसी का पौधा: तुलसी पौधे को घर के आस-पास रखने से भी मच्छरों का प्रकोप कम हो सकता है. इसके अलावा, तुलसी पत्तियों को पीसकर उनका रस त्वचा पर लगाने से भी मच्छरों को दूर रखा जा सकता है.

Advertisement

5. धूप में बैठना: मच्छर ज्यादातर अंधेरे और ठंडे स्थानों को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए धूप में बैठना और अपने कमरे को जगमग करना उन्हें दूर रखने में मददगार हो सकता है.

6. अदरक और लहसुन का पेस्ट: अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाकर उसे कमरे के कोनों और खिड़कियों के निकट लगाने से मच्छरों को दूर रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आपके किचन में रखा ये मसाला कर सकता है हाई यूरिक एसिड और डायबिटीज को कंट्रोल, जानिए सेवन करने का सही तरीका

7. नारियल के तेल: नारियल के तेल को भी मच्छरों को दूर भगाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसकी मधुर सुगंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?