Mosquito Killer Side Effects: सांस संबंधी समस्याओं की वजह बन सकता है Liquid Coils, यहां जानें बचने के उपाय

Mosquito Killer Side Effects: मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड कई जहरीले केमिकल्स के साथ निर्मित होते हैं और जब इसका इस्तेमाल हम अपने घऱ के बंद कमरों में करते हैं तो इसमें से निकलने वाले केमिकल्स और गैस सांस नली को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

मच्छरों के आंतक से बचने के लिए और रात में आरामदायक नींद के लिए हममें से अधिकतर लोग मॉस्किटो कॉयल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर तेज बारिश के बाद मच्छरों में तेजी देखी जाती है,  लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं होती. अगर आप भी हर वक्त मॉस्किटो कॉयल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करते है, तो सावधान होने की जरूरत हैं. जी हां क्या आप जानते हैं, लगातार मॉस्किटो कॉयल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल आपके बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. हम मच्छरों से बचने के लिए इसका इस्तेमाल तो बिना कुछ सोचे करते हैं, लेकिन इसके हानिकारक प्रभाव से अनजान रहते हैं. दरअसल डॉक्टर्स के अनुसार, मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड कई जहरीले केमिकल्स के साथ निर्मित होते है और जब इसका इस्तेमाल हम अपने घऱ के बंद कमरों में करते हैं तो इसमें से निकलने वाले केमिकल्स और गैस सांस नली को बहुत नुकसान पहुंचाती है.

आखिर ये इतने खतरनाक क्यों हैं? 

मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड से जो खतरनाक गैस और धुआं निकलता है उससे आपको सांस से संबंधित बीमारी हो सकती है. इसके दुष्प्रभाव से एलर्जी, अस्थमा  शरीर में खुजली और जलन पैदा कर सकती है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव श्वांस नलिका को होता है. वहीं पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो ब्रांकियोलाइटिस अस्थामा से ग्रसित बच्चों की संख्या में इजाफा देखा गया है. इसके कारण सांस नली सिकुड़ने लगती है. ऐसे में आवश्यक है कि हमें अब अलर्ट हो जाना चाहिए. 

Glowing Skin Tips: बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने के लिए पिएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स, बहुत जल्द चेहरे पर नजर आने लगेगा ग्लो

Advertisement

मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड से बच्चों को कौन सी बीमारी हो सकती है:

  • मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड के जलने से हानिकारक धुआं निकलता है जिसका सीधा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है जिससे सांस की परेशानी बच्चों को हो सकती है.
  • यह खतरनाक कैमिकल्स से बनता है जिससे एलर्जी होने का भी खतरा बना रहता है. कई बार आपने भी ध्यान दिया होगा जब मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड को लगाया जाता है तो आंखों में हल्की हल्की जलन और खुजली महसूस होने लगती है.
  • बहुत छोटे बच्चों के लिए मॉस्किटो कॉयल बहुत खतरनाक हो सकता है. इससे निकलने वाला धुआं हवा को भी दूषित करता है, जिससे बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
  • मॉस्किटो कॉयल के इस्तेमाल से आपको सिर दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है साथ कई बार चक्कर जैसी परेशानी भी हो सकती है.
  • बंद कमरे में मॉस्किटो कॉयल जलाने से इसका धुआं रूम में ही भरा रहता है औऱ हम इसी खतरनाक गैस में सांस लेते रहते हैं, जिसके कारण सांस फूलने जैसी समस्या देखने के लिए मिलती है.

Health Tips: बच्चों बहुत जल्दी हो सकते हैं मानसिक रूप से बीमार, उन्हें मेंटली फिट रखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके 

Advertisement

 इन बातों का रखें ख्याल-

मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड को जलाते वक्त बच्चों को रूम में न रखें. साथ ही अगर घर में कोई बुजुर्गे हैं, तो उस वक्त उन्हें भी रूम से बाहर रखें.

Advertisement

मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड के इस्तेमाल के बाद खिड़की औऱ दरवाजे को खोल दें. फिर ही बच्चों को बुलाएं. 

कैंसर और डायबिटीज पेशेंट्स को WHO ने दी इन टिप्स को फॉलो करने की सलाह, बच्चों के लिए भी जरूरी

Advertisement

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे-

कपूर का करें इस्तेमाल:

कपूर पूजा सामग्री के साथ-साथ घर से मच्छरों को भगाने के भी काम आता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में पानी लेकर इसमें थोड़ा सा कपूर डालें औ इसको अपने कमरे के एक कोने में रख दें. कपूर से निकलने वाली खुशबू से मच्छर नहीं आएंगे.

लहसुन के छिलके:

लहसुन की तेज गंध मच्छर को दूर भगाने का काम करती है, इसके लिए आप लहसुन के छिलके और कपूर का धूआं घर में दे सकते हैं. 

नीम के पत्ते:

नीम के पत्तों को जलाने से भी मच्छर भाग जाते हैं. नीम के तेल का इस्तेमाल भी आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. आप नीम के तेल का दिया जला सकते हैं. 

जानें क्या है बच्चे पैदा करने की सही उम्र, 30 के बाद बेबी प्लानिंग और रिस्क


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE