Skincare Tips In Monsoon: मानसून में स्किन एलर्जी, डलनेस और मुंहासे करें परेशान, तो तुरंत अपना लें ये टिप्स

How To Prevent Skin Allergy: बारिश के दिनों में ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन के साथ ही साथ बालों का भी बुरा हाल हो जाता है. स्किन एलर्जी, मुहांसे और डलनेस को दूर करने के लिए हम यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Monsoon Skin Care Routine: मानसून के दौरान स्किन एलर्जी की समस्या होना काफी आम है.

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के बूंदे सभी को सुहानी लगती हैं, लेकिन गर्मी से राहत पहुंचाने वाली ये बूंदे हमारे स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का भी कारण बनती है. मानसून के दौरान स्किन एलर्जी (Skin Allergies) कई समस्या होना काफी आम है.  इस मौसम में स्किन से जुड़ी एलर्जी, फोड़े-फुंसियां आपको परेशान कर सकती हैं. सही से देखभाल न हो तो स्किन बेजान नजर आने लगती है.

बारिश के दिनों में उमस की वजह से स्किन के साथ ही साथ बालों का भी बुरा हाल हो जाता है. स्किन एलर्जी की समस्या (Skin Allergy Problem) के साथ मुहांसे और स्किन डलनेस (Skin Dullness) भी काफी नुकसान पहुचा सकती है. इस सभी से लड़ने के लिए यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं जिन्हें आप इस मानसून में आजमा सकते हैं.

Thigh Fat से नहीं पहन पा पहे हैं मनपसंद जींस, तो ये Exercise जांघों को कुछ ही दिनों में बना देंगे पतला

मानसून में स्किन केयर के लिए टिप्स | Skin Care Tips In Monsoon

  • नेचुरल फेस ऑयल का ही इस्तेमाल करें, जो स्किन सेल्स को पोषण देते हैं.
  • अपनी स्किन टाइप के अनुसार, 15 से 50 तक के SPF वाले सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन हमेशा बाहर जाने से 15-20 मिनट पहले अप्लाई करें.
  • आप ऐसे क्लिंजर और फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो साबुन मुक्त हो. अल्कोहल मुक्त टोनर लगाएं. ऐसे प्रोडक्ट यूज करें जो केमिकल मुक्त हो.
  • वीक में कम से कम दो बार चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहिए, इसके बाद जेल बेस्ड मास्क लगाएं. रात के समय स्क्रब और मास्क का उपयोग करें, ताकि स्किन को रेस्ट मिले और ये ग्लोइंग बने.
  • बारिश के दिनों में जोजोबा तेल युक्त मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • मानसून के समय में रात में क्लींजिंग और टोनिंग के बाद हमेशा विट सी फॉर्मूला वाला सीरम लगाएं. इसके बाद हल्की नाइट क्रीम लगा सकते हैं.
  • मानसून में उमस भरी गर्मी होती है और पसीना खूब निकलता है. ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखें, ताकि स्किन पर भी नमी बरकरार रहे.  सलाद, फल, सब्जियों का सेवन करें. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फ्रूट्स लें.
  • बारिश के दिनों में हमेशा कंफर्टेबल कपड़ों को चुनें. कॉटन या लिनन फैब्रिक के कपड़े इस मौसम के लिए बेस्ट हैं.

Diabetes के रोगियों में High Blood Sugar के कारण बढ़ गया है Foot Pain तो आज ही अपनाएं ये घरेलू उपचार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए