जब पीरियड्स बंद हो जाएं, तो रात को देखनी पड़ती हैं दीवारें, नींद न आने की दिक्कत दूर करने के लिए इन टिप्स को अपनाएं

Menopause Symptoms: अगर आप मेनोपॉज के दौरान नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो न्यूट्रिशनिष्ट लवनीत बत्रा ने उन फूड्स की एक लिस्ट शेयर की है जो आपको अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फलों, सब्जियों से भरपूर बैलेंस डाइट को शामिल करने से नींद को बढ़ावा मिल सकता है.
iStock

Menopause And Insomnia: मेनोपॉज एक नेचुरल बायोलॉजिकल प्रोसेस है जो आमतौर पर 45 से 55 साल की उम्र के बीच महिलाओं में होती है. यह मेंट्रुअल साइकिल और फर्टिलिटी के अंत का प्रतीक है क्योंकि अंडाशय अंडे बनाना बंद कर देते हैं और हार्मोन लेवल में उतार-चढ़ाव होता है. ये हार्मोनल चेंजेस कई लक्षण ला सकते हैं, जिनमें हॉट फ्लैश, मूड में बदलाव और नींद में खलल शामिल हैं. अनिद्रा एक सामान्य नींद विकार है जो मेनोपॉज के दौरान हो सकता है. हार्मोनल उतार-चढ़ाव खासतौर से एस्ट्रोजन लेवल में कमी, नींद-जागने के चक्र को बिगाड़ सकता है, जिससे सोने, सोते रहने या आराम न मिलने वाली नींद आने में कठिनाई हो सकती है. मेनोपॉज के दौरान कुछ कारक भी अनिद्रा में योगदान कर सकते हैं, जैसे रात को पसीना, चिंता और मूड में बदलाव.

हालांकि मेनोपॉज से रिलेटेड नींद न आने की समस्या का कोई इलाज नहीं है, लेकिन डाइट में चेंजेस सहित लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं. फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लो फैट वाले प्रोटीन से भरपूर बैलेंस डाइट को शामिल करने से नींद को बढ़ावा मिल सकता है. मेनोपॉज के दौरान अनिद्रा को मैनेज करने में कौन से फूड्स सहायक हो सकते हैं? पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने उन फूड्स की एक लिस्ट शेयर की है जिन्हें आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कमजोर हड्डियों में फिर से जान ला देती हैं ये 5 पीने वाली चीजें, डेली एक गिलास बना देगा Bones को लौहे जितना कठोर

सोते समय कैफीन और अल्कोहल जैसे फूड्स से परहेज करना, स्लीप पैटर्न को बनाए रखना और रिलेक्सेशन टेक्नीक फॉलो करने से मेनोपॉज के दौरान नींद में सुधार करने में मदद मिल सकती है.

यहां पढ़ें पोस्ट:

अनिद्रा या किसी अन्य मेनोपॉज के लक्षणों को मैनेज के लिए हमेशा एक हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स से सलाह लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi On Infiltration: घुसपैठियों पर योगी का प्रहार! सभी जिलों के DM को दिया ये आदेश | Syed Suhail