मलयालम फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का 31 साल की उम्र में हुआ निधन, हेपेटाइटिस के चलते अस्पताल में हुए थे भर्ती

Malayalam filmmaker Dies:वायरल हेपेटाइटिस या तो हेपेटाइटिस ए / हेपेटाइटिस ई हो सकता है यह रोग मुख्य रूप से दूषित खाने और पानी से फैलता है. मलयालम फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स अब हमारे बीच नहीं रहे. कथित तौर पर उनका हेपेटाइटिस का इलाज चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मलयालम फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स नहीं रहे.

Malayalam filmmaker Joseph Manu James dies: मलयालम फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स अब हमारे बीच नहीं रहे. कथित तौर पर उनका हेपेटाइटिस का इलाज चल रहा था और दुर्भाग्य से 24 फरवरी को उनका निधन हो गया.  जोसेफ महज 31 साल के थे. उनके असामयिक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी कम उम्र में उनका निधन हो गया. बता दें कि उनकी पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी थे और उसके पहले ये दुखद खबर सामने आ गई.

'नैन्सी रानी' में जोसेफ मनु जेम्स के साथ काम करने वाले अजू वर्गीस ने उनकी असामयिक मृत्यु के बारे में जानने के बाद हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

वर्गीस ने लिखा, "बहुत जल्दी चला गया भाई. दुआएं."

जोसेफ मनु जेम्स की पहली फिल्म में अभिनय करने वाली अहाना कृष्णा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "शांति से रहें मनु! आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था."

आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में जिसकी वजह से मनु जेम्स को अपनी जान गंवानी पड़ी.

किन वजहों से होता है हेपेटाइटिस | What Causes Hepatitis

वायरल हेपेटाइटिस या तो हेपेटाइटिस ए / हेपेटाइटिस ई हो सकता है यह रोग मुख्य रूप से दूषित खाने और पानी से फैलता है. हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी आमतौर पर एक पुरानी हेपेटाइटिस का कारण बनते हैं जो लीवर सिरोसिस का कारण भी बन सकते हैं.

अपने लीवर को हेल्दी, पावरफुल बनाने और हेपेटाइटिस से बचाने के 5 तरीके

हेपेटाइटिस ए और ई आमतौर कुछ हफ्तों में ठीक हो जाता है, लेकिन बेहतक होगा कि इस बीमारी का पता लगते ही आप डॉक्टर को दिखाएं और इसका इलाज करवाएं. क्योंकि समय रहते इसका उपचार न होने पर यह काफी खरतनाक और जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस बीमारी की रोकथाम कैसे करें जानने के लिए यहां क्लिक करें.

हेपेटाइटिस किन वजहों से हो सकता है जानने के लिए यहां क्लिक करें.
हेपेटाइटिस के घरेलु उपचार जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article