आपके इम्यून सिस्टम को ही बना देती है आपका दुश्मन, ऐसी है ल्यूपस बीमारी... जानिए लक्षण और इलाज

All about Lupus Disease: इस बीमारी में आपके अपने शरीर का इम्यून सिस्टम शरीर में मौजूद हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाने लगता है. ल्यूपस (Lupus) की वजह से स्किन पर सूजन आने के अलावा दिल, लंग्स, ज्वाइंट्स, किडनी और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
All about lupus disease: ल्यूपस के लक्षण सामान्य बीमारी की तरह ही नजर आते है.

Know What Is Lupus Disease: ल्यूपस एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपका इम्यून सिस्टम ही आपका दुश्मन बन जाता है. इस तरह के रोगों को ऑटोइम्यून रोग (Autoimmune Disease) कहा जाता है. जिसमें आपके अपने शरीर का इम्यून सिस्टम शरीर में मौजूद हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाने लगता है. ल्यूपस (Lupus) की वजह से स्किन पर सूजन आने के अलावा दिल, लंग्स, ज्वाइंट्स, किडनी और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

जानिए क्या है ल्यूपस बीमारी, क्या है इसके संकेत | Lupus disease: Symptoms, causes, diagnosis, and more

ल्यूपस का असर | Effects Of Lupus On Different Organs

  • इस ऑटोइम्यून बीमारी में दिल के आसपास पानी जमा हो जाता है. ल्यूपस की वजह से आपको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
  • जोड़ो में दर्द और गठिया का असर हो सकता है. हाथ की हड्डियों में भी तकलीफ हो सकती है.
  • स्किन पर लाल रंग के तितली के शेप के चकत्ते बने नजर आते हैं. बाल तेजी से झड़ते हैं.
  • किडनी पर सूजन आने की संभावना बढ़ जाती हैं. गर्भवती महिलाओं को भी ये रोग जकड़ सकता है.

International Nurses Day 2023: 12 मई को ही क्यों मनाया जाता है नर्स डे, जानिए इसका इतिहास, महत्‍व और इस साल की थीम

Lupus Disease Symptoms: स्किन पर लाल रंग के तितली के शेप के चकत्ते बने नजर आते हैं.  

ल्यूपस के लक्षण | Symptoms Of Lupus

ल्यूपस के लक्षण सामान्य बीमारी की तरह ही नजर आते है. जिसमें बुखार आना, थकान होना, खून की कमी, बार बार अबॉर्शन हो जाना. सांस लेने में मुश्किल होना. सिर में बहुत तेज दर्द होना. याद रखने की ताकत कमजोर होना, जोड़ का दर्द या स्किन रैश जैसे लक्षण शामिल हैं.

Vitamin C For Mirror Skin! इन तरीकों से कर लिया विटामिन सी का इस्‍तेमाल, तो दूर हो जाएगी त्‍वचा की हर समस्‍या, मिलेगी कोमल और मुलायम त्‍वचा...

ल्यूपस का इलाज | Treatment Of Lupus

ल्यूपस के लक्षण नजर आएं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है. ये रोग आपको अनुवांशिक रूप से मिल सकता है या किसी इंफेक्शन या फिर हार्मोनल बदलाव से भी हो सकता है. जिसका इलाज बहुत लंबा भी चल सकता है.

वर्कआउट कुछ हद तक इस रोग से आपको बचा सकता है. आप योग के जरिए, मेडिटेशन के जरिए और हेल्दी डाइट से इस बीमारी को हावी होने से रोक सकते हैं. बीपी और शुगर को काबू में रखना भी जरूरी है. साथ ही कुछ केसेस में डॉक्टर सूरज की पराबैंगनी किरणों से बचने की सलाह भी देते हैं.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा हार्ट अटैक... Watch Video

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article