Lower Cholesterol Foods: कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल रखते हैं ये 10 फूड्स, यहां देखें लिस्ट

Lower Cholesterol Foods: कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त तत्व होता है. यह शरीर को सही तरीके से काम करने के लिए जरूरी होता है. हालांकि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो ये खून के बहाव में बाधा बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए इन फूड्स का करें सेवन.

आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित रहना बहुत जरूरी है. अगर कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है तो ये कई सारी परेशानियों को जन्म देता है, इसका सीधा संबंध दिल के साथ होता है. ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो धमनियों में प्लाक जमा होने की संभावना होती है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त तत्व होता है. यह शरीर के सही तरीके से काम करने के लिए जरूरी होता है. हालांकि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो ये खून के बहाव में बाधा बन जाता है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में इन दस हेल्दी फूड्स को शामिल कर सकते हैं.

ऑलिव ऑयल
खाना पकाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है. ये तेल कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने का काम करता है. ऑलिव ऑयल में मौजूद मोनो अनसैचुरेटेड फैट कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करता है.  

खाना पकाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है.Photo Credit: iStock

ओट्स
ओट्स बैड कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोकने का काम करता है, हर दिन सुबह के नाश्ते में आप ओट्स खा सकते हैं.

Advertisement

अखरोट
पोषक तत्वों से भरा अखरोट ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने का भी काम करता है.

नींबू
नींबू में विटामिन सी तो भरपूर होता ही है ये शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. नींबू बैड कोलेस्ट्रॉल को पाचन तंत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकालने का काम कर सकता है.

Advertisement

 प्याज
लाल प्याज के सेवन से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है. हर दिन भोजन में प्याज का इस्तेमाल जरूर करें, आप कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना चाहते हैं तो कच्चा प्याज भी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

लहसुन
लहसुन में ऐसे एंजाइम होते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर है. नियमित रूप से लहसुन की दो कलियां छीलकर खाते हैं तो कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

अजवाइन
बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल ने परेशान कर रखा है तो आप अजवाइन की चाय पी सकते हैं. अजवाइन की चाय से बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखा जा सकता है.

स्टीम्ड फिश
मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो ब्लड सर्कुलेशन में ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में हेल्प करती है. मछली खाते हैं तो बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.

डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट से एलडीएल कम हो सकता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल है और एचडीएल बढ़ता है जो गुड कोलेस्ट्रॉल है.

खजूर
खजूर को कोलेस्ट्रॉल के लिए अच्छा माना जाता है, ये बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. आप हर रोज सुबह के समय भिगोए हुए खजूर का सेवन कर सकते हैं.

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: BJP के 'संकल्प पत्र' पर क्या बोली Kalpana Soren?