Leech Therapy कई बीमारियों में है कारगर, कैसे की जाती है और क्या हैं इसमें जोखिम, जानिए

Leech Therapy Benefits: आपने कई लोगों के मुंह से लीच थेरेपी के बारे में सुना होगा कि इस थेरेपी से शरीर के दर्द को कम किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं लीच थेरेपी के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Leech Therapy स्किन की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है.

Health Benefits Of Leech Therapy: आपने कई बार फोटो और वीडियो में देखा होगा कि लोग अपने शरीर पर काले और मोटे रेप्टाइल को रखते हैं फिर वे हमारे शरीर से खून चूसते हैं, जिसे जोंक थेरेपी या लीच थेरेपी कहा जाता है. यह देखने में तो बहुत भयानक लगती है, लेकिन वास्तव में ये थेरेपी बहुत ही कारगर होती है. इससे शरीर के बड़े से बड़े दर्द को कम किया जा सकता है और स्किन की समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं लीच थेरेपी के बारे में इसे कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या हैं.

क्या होती है लीच थेरेपी (What Is Leech Therapy)

लीच थेरेपी को एमएलटी या हिरोडू थेरेपी भी कहा जाता है. यह प्रक्रिया भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है. इसके जरिए मरीज के शरीर से गंदा खून निकाला जाता है और ब्लड को साफ किया जाता है.

लीवर को डैमेज होने से बचाने और रिपेयर करने के लिए कारगर है फिश ऑयल, जानें जबरदस्त फायदे

Advertisement

कैसे की जाती है लीच थेरेपी (How Is Leech Therapy Done?)

लीच नामक जीव अपने दांतों से किसी व्यक्ति की त्वचा को छेदते हैं और अपनी लार के माध्यम से एंटीकोआगुलंट्स मरीज की त्वचा में डालते हैं. जोंक को एक बार में 20 से 45 मिनट के लिए मरीज के शरीर पर छोड़ा जाता है, जो धीरे-धीरे शरीर से गंदा खून चूस लेता है, इसके बाद इन्हें शरीर से हटा दिया जाता है.

Advertisement

लीच थेरेपी के फायदे | Benefits of Leech Therapy

1) दर्द को कम करें

लीच थेरेपी एक दर्द निवारक थेरेपी होती है. इससे आप शरीर के किसी हिस्से में दर्द को कम कर सकते हैं. जोंक को शरीर के उस हिस्से में रखा जाता है जहां आपको दर्द होता है. ये वहां से खून को निकालकर आपको दर्द से राहत पहुंचाता है.

Advertisement

सुबह अपने पेट को साफ कैसे करें? इन 6 कारगर उपायों को आजमाएं और पाचन को बनाएं सुपरफास्ट

Advertisement

2) स्किन के लिए फायदेमंद 

लीच थेरेपी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. कहते हैं इससे स्किन से जुड़ी हर प्रकार की समस्या को खत्म किया जा सकता है. इसे चेहरे पर रखा जाता है और लीच आपके चेहरे की सभी इंप्योरिटी को चूस लेता है और स्किन को ग्लोइंग, चमकदार और पिंपल फ्री बनाता है.

3) बालों के लिए फायदेमंद

कई लोगों को बालों के झड़ने की समस्या होती है या जो लोग असमय गंजापन का शिकार हो जाते हैं वह अपनी सिर पर लीच थेरेपी करवा सकते हैं. इससे बाल झड़ना कम हो जाता है और जिस जगह बाल नहीं है, वहां पर भी बाल उगने लगते हैं.

क्या शरीर के किसी भी दर्द से राहत पाने में प्रभावी है कपिंग थेरेपी? जानें कैसे करती काम

4) हार्ट के लिए फायदेमंद

हार्ट संबंधी समस्याओं के लिए लीच थेरेपी बहुत फायदेमंद मानी जाती है. दरअसल, इसकी लार से ब्लेस सर्कुलेशन में सुधार होता है और ये ब्लॉकेज की समस्या को भी कम करता है. 

लीच थेरेपी के जोखिम (Risks Of Leech Therapy)

लीच थेरेपी वैसे तो बहुत सेफ थेरेपी है, लेकिन कुछ केस में इसके परिणामस्वरूप ब्लीडिंग और जीवाणु संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा कुछ मरीजों को खून की कमी, एलर्जिक रिएक्शन या खुजली हो सकती है. ऐसे में लीच थेरेपी करवाने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों में दिखते हैं ये 3 बदलाव, तुरंत कराएं जांच, वर्ना बाद में हो जाएगी मुश्किल

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध