कान में जमा हुआ मैल कैसे निकालें? मिनटों में साफ होंगे कान, अपनाए ये घरेलू उपाय

Ear Wax Removal Home Remedies: गलत तरीके से निकाला गया मैल कान को इंफेक्ट कर सकता है. अब सवाल ये है कि सही तरीके से इस गंदगी को बाहर कैसे निकाला जाए? इसका जवाब जानने के लिए लेख में बने रहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कान का मैल कैसे साफ करें | kaan se mail nikalne ka tarika

Ear Wax Removal Home Remedies: कान के अंदर जमा होने वाला मैल या वैक्स को सेरेमिन (Cerumen) भी कहा जाता है. दरअसल ये मैल कई कारणों की वजह से कान में जम सकता है, जो कई तरह की समस्याओं की वजह भी बन सकता है. ऐसे में समय रहते कानों को साफ करना बेहद जरूरी है. लोग कान के अंदर जमा मैल निकालने के लिए तरह-तरह की ट्रिक्स अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं गलत तरीके से निकाला गया मैल कान को इंफेक्ट कर सकता है. अब सवाल ये है कि सही तरीके से इस गंदगी को बाहर कैसे निकाला जाए? इसका जवाब जानने के लिए लेख में बने रहिए. 

घर बैठे कान का मैल कैसे निकाले? | How To Remove Ear Wax | Kan ka Mail Kaise Nikale

तेल का करें इस्तेमाल

कान को नेचुरली साफ करने के लिए आप नारियल तेल, बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल का उपयोग कर सकते हैं. मैल को आसानी से बाहर निकालने के लिए 2 से 3 बूंद तेल की लें और उसे हल्का गर्म कर लें. इसके बाद तेल की कुछ बूंदें किसी कपड़े या रूई में डीप करके कान के अंदर डालें. पहले कुछ देर तक सिर को झुका कर रखें फिर एक से दो मिनट बाद सिर सीधा करें और कान को साफ करें. ऐसा करने से मैल आसानी से बाहर या जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Makhana Khane Ke Nuksan: ये 4 लोग भूलकर भी न खाएं मखाना, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने...

Advertisement

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी

आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को 1:1 रेशियो में मिलाकर एक ड्रॉपर में स्टोर कर लें. फिर इसकी कुछ ड्रॉपस को कान में डालें. ड्रॉपस डालने के बाद कुछ देर तक सिर को झुका कर रखें और 5 से 10 मिनट बाद सीधा करें और कान को एक कपड़े से साफ करें. यह घरेलू उपाय कान में जमी गंदगी को आसानी से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

गर्म पानी 

इसके अलावा आप गर्म पानी से एक सिरेमिक या प्लास्टिक की बोटल को भरकर धीरे-धीरे कान में डालें नीचे की डायरेक्शन में झुका कर फ्लश करें. इसे 2 से 3 बार करने से कान के अंदर जमा मैल बाहर निकल आएगा. 

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपके कान में बार-बार मैल जमा हो रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लें.
  • कान को अच्छे से साफ करते समय सावधानी बरतें और अगर आप कान में दर्द, सूजन या संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें.
  • कान को साफ करते समय तेज वस्तुओं का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से कान में चोट लग सकती है.

Watch Video: Sr Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet and Lifestyle

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Husband को Jail भिजवाकर 3 बच्चों की Maa प्रेमी संग भागी, कहानी हिला देगी..