इस सब्जी से महिलाओं के शरीर में बढ़ जाती है ये एक चीज, कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए भी बेहतरीन, जानें जबरदस्त फायदे

Jimikand Benefits: जिमीकंद बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और कई हेल्थ प्रोब्लम्स से निपटने के लिए एक बेहतरीन सब्जी है. ये अपनी डाइट में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन सब्जी है. यहां जानें इसके कमाल के फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जिमीकंद को उबालकर, भूनकर, मसलकर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Jimikand helath Benefits: जिमीकंद, जिसे यम के नाम से भी जाना जाता है. ये एक स्टार्च वाली जड़ वाली सब्जी है. ये सब्जी पौष्टिक है और जरूरी पोषक तत्वों, विटामिन और खनिजों से भरी हुई है जो एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए बहुत फायदेमंद हैं. जिमीकंद कार्बोहाइड्रेट, डायटरी फाइबर, पोटेशियम और विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है, जो इसे ऑलओवर हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए एक आइडियल भोजन बनाता है. अपनी डाइट में जिमीकंद शामिल करने से पाचन तंत्र को बेहतर बनाने, कब्ज को रोकने और बवासीर और पेट के कैंसर जैसी कंडिशन के रिस्क को कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा जिमीकंद में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने, पेट को भरा हुआ महसूस कराने और वजन घटाने में सहायता करने में भी मदद कर सकता है.

यूरिक एसिड के लिए डाइट में शामिल कर लीजिए ये 5 चीजें, खून में मिल चुका Uric Acid भी तेजी से घटने लगेगा

लवनीत बत्रा ने जिमीकंद के कई लाभों के बारे में बताया है. "जिमीकंद, जिसे एलिफेंट फुट यम या सूरन के नाम से भी जाना जाता है, एक देसी हेल्दी सब्जी है जो कई स्वास्थ्य लाभों के साथ आती है." उन्होंने लिखा था.

Advertisement

पोषण विशेषज्ञ के अनुसार जिमीकंद के 4 जबरदस्त फायदे | 4 tremendous benefits of Jimikand

ओमेगा -3 फैटी एसिड, जिंक, सेलेनियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस से भरपूर ये सब्जी ब्रेन, मेमोरी, फोकस और एकाग्रता में सुधार करती है.

Advertisement

इस सब्जी को खाने से महिलाओं में एस्ट्रोजन लेवल बढ़ सकता है, जिससे हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है. यह विटामिन बी-6 से भी भरपूर होता है, जो महिलाओं में प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से राहत देता है.

Advertisement

एलिफेंट फुट याम एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक है जो गट फ्लोरा की रक्षा करता है. इस सब्जी में एंटी बैक्टीरियल एजेंट इंफेक्शन, टॉक्सिन्स और अन्य रोगजनकों से लड़ते हैं जो डायजेशन प्रोब्लम्स का कारण बनते हैं.

Advertisement

मोटा पेट और लटकती तोंद से हैं शर्मिंदा तो गुब्बारे की तरह पेट की हवा निकालने के लिए सुबह करना शुरू कीजिए ये काम

एलिफेंट फुट याम एक हेल्दी लो फैट फूड है और जरूरी फैटी एसिड (ओमेगा -3 फैटी एसिड) का एक बेहतरीन स्रोत है, जो खून में अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए जाना जाता है.

न्यूट्रिशनिष्ट की पोस्ट यहां देखें:

जिमीकंद न केवल पौष्टिक बल्कि स्वादिष्ट और वर्सेटाइल भी है. इसे उबालकर, भूनकर, मैश करके कई तरह के खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article