इन चीजों को मिलाकर बनाएं गाड़ा पेस्ट, हफ्ते में सिर्फ दो बार चेहरे पर लगाएं, झुर्रियां यूं होंगी गायब जैसी थी ही नहीं

Home Made Pack For Wrinkles: झुर्रियां कम उम्र में परेशान करने लगें तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों की मदद लेनी चाहिए. यहां एक ऐसा कारगर घरेलू उपाय बता रहे हैं जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में बेहद असरदार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Pack For Wrinkles: शहद, नींबू का रस, दही, बेसन और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें.

Wrinkles Home Remedies: आज की तेज लाइफस्टाइल और स्ट्रेसफुल रूटीन में स्किन के साथ झुर्रियों की समस्या बहुत कॉमन हो गई है. बहुत से लोग कम उम्र में ही झुर्रियों से परेशान रहने लगे हैं. चेहरे का डल हो जाना और माथे और गालों पर धारियां दिखना बुढ़ापे का लक्षण माना जाता है. हालांकि बाजार में उपलब्ध महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय घर पर बनाए गए नेचुरल उपाय झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं. बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता है कि झुर्रियों का घरेलू इलाज क्या है और झुर्रियों का घर बैठे कैसे ठीक करें. अपनी स्किन को फिर से चमकदार और जवां बनाने के लिए घर पर उपलब्ध को चीजों का पेस्ट बनाकर कुछ दिन तक चेहरे पर मलने से चेहरे की रौनक बदल जाती है. यहां हम आपको एक ऐसे होममेड पेस्ट के बारे में बता रहे हैं जो झुर्रियों को गायब करने में मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: घर पर इन चीजों से बनाएं नेचुरल टूथ पेस्ट, सालों से पीले दांत भी चमक जाएंगे, दूर से ही दिखेगी दांतों की सफेदी

ये चीजें होनी चाहिए आपके पास:

  • 2 चमच शहद
  • 1 छोटा चमच नींबू का रस
  • 1 छोटा चमच दही
  • 1 छोटा चमच बेसन
  • 1 छोटा चमच ओलिव ऑयल

झुर्रियां हटाने के लिए इस तरीके से बनाएं होममेड पेस्ट | Homemade Face Pack To Remove Wrinkles

  • सबसे पहले एक कटोरे में शहद, नींबू का रस, दही, बेसन और ऑलिव ऑयल को मिलाएं.
  • इसे अच्छे से मिलाएं ताकि एक स्मूथ पेस्ट बने.
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के झुर्रियों पर लगाएं.
  • 15 से 20 मिनट के लिए इसे सूखने दें.
  • फिर हल्के हाथों से गुनगुने पानी से मसाज करें और ध्यान दें कि पेस्ट को पूरी तरह से धो दें.
  • अब चेहरे को साफ पानी से धो लें और पोंछ लें.

इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने से आपकी त्वचा में जबरदस्त बदलाव आएगा. यह न केवल आपकी झुर्रियों को कम करेगा, बल्कि आपकी त्वचा को चमकदार भी बनाएगा.

Advertisement

Homemade Night Cream For Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए नाइट क्रीम

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!