गाय का दूध ज्यादा फायदेमंद होता है या भैंस का दूध? किसके दूध में होते हैं ज्यादा पोषक तत्व, जानिए

Cow milk or buffalo milk: गाय और भैंस के दूध को लेकर बहुत से लोग दुविधा में रहते हैं कि कौन सा दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. अगर आप भी दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए कारण ढूंढ रहे हैं तो यहां जानिए इसके बारे में सारे फैक्ट्स.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भैंस के दूध की तुलना में गाय के दूध में कैलोरी की मात्रा कम होती है.

Cow and buffalo milk: गाय का दूध दुनिया भर में आमतौर पर पिया जाने वाला पेय है और इसे हेल्दी माना जाता है. ये प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत है. ये पोषक तत्व मजबूत हड्डियों, मसल्स ग्रोथ और ऑलओवर हेल्थ के लिए जरूरी हैं. गाय के दूध को उसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू और फायदे के कारण भैंस के दूध का एक हेल्दी ऑप्शन माना जा सकता है. अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आपको कौन सा दूध चुनना चाहिए, तो हम यहां आपको कारण के साथ बता रहे हैं कि गाय का दूध पीना फायदेमंद है या भैंस का दूध.

गाय का दूध या भैंस का दूध कौन सा है बेहतर | which is better cow milk or buffalo milk

1. न्यूट्रिशनल कंपोजिशन

बैलेंस न्यूट्रिशनल कंपोजिशन के कारण गाय के दूध को भैंस के दूध की तुलना में ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट का बैलेंस होता है. गाय के दूध में भैंस के दूध की तुलना में फैट की मात्रा कम होती है, जिससे यह अपने वजन के बारे में परेशान लोगों के लिए एकदम सही है.

दुनिया के सभी सफल लोग सुबह जरूर करते हैं ये 9 काम, जानें इन मॉर्निंग हैबिट्स को फॉलो करने के पीछे का राज

2. पाचनशक्ति

भैंस के दूध की तुलना में गाय का दूध पचाने में आसान होता है. गाय के दूध में मौजूद फैट ग्लोब्यूल्स आकार में छोटे होते हैं, जो पाचन में सहायता करते हैं. भैंस के दूध में फैट ग्लोब्यूल्स बड़े होते हैं, जिससे इसे पचाना कठिन हो जाता है, खासकर लैक्टोज इंटोलरेंस जैसी पाचन समस्याओं वाले लोगों के लिए.

Photo Credit: iStock

3. लो कोलेस्ट्रॉल लेवल

गाय के दूध में भैंस के दूध की तुलना में कम कोलेस्ट्रॉल होता है. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल हार्ट डिजीज के रिस्क को बढ़ा सकता है. इसलिए हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल वालों को भैंस के दूध के बजाय गाय के दूध का सेवन करने से लाभ हो सकता है.

पेट साफ न होने से उल्टी का होता है मन तो सुबह घर से खाकर निकलें ये 2 चीजें, कब्ज होगी दूर और हल्का हल्का करेंगे फील

Advertisement

4. हाई विटामिन कंटेंट

गाय के दूध में भैंस के दूध की तुलना में विटामिन ए की मात्रा ज्यादा होती है. विटामिन ए अच्छी आंखों की रोशनी, हड्डियों की ग्रोथ और हेल्दी इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी है. इसलिए गाय के दूध का सेवन करने से विटामिन ए की बेहतर खुराक मिल सकती है.

Jaggery Benefits: गुड़ खाने के फायदे | Eating Jaggery Empty Stomach

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Tejashwi Yadav के लिए Tej Pratap Yadav होंगे नई चुनौती? | Bihar Politics